बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार नई न सही पुरानी योजनाओं को ही धरातल पर उतारे – रवि ठाकुर

कहा- 3 मार्च को बजट सत्र में रखा जाए जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का बिशेष ध्यान

न्यूज़ मिशन
मनाली
जनजातीय ज़िला लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने मनाली में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने लाहुल स्पीति के लिए  विकास करवाने में पूरी तरह अरफल रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि स्पीति में कांग्रेस कार्यकाल में खोले गए कालेज को आज तक भाजपा सरकार खोल नहीं पाई है जबकि कांग्रेस सरकार ने उक्त कालेज को खोला था और इसके निर्माण के लिए करोड़ो रुपए की राशि भी स्वीकृत की थी। रवि ठाकुर ने कहा है कि इसी तरह वे सरकार से मांग करते हैं कि 23 फरवरी से शुरू हो रहे हिमाचल सरकार के बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए लाहौल स्पीति के विकास कार्यों को रफ्तार दी जाए ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के 4 वर्ष के शासनकाल में ना तो किसी भी तरह का पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया नाही सैलानियों को घाटी में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकी। रवि ठाकुर ने कहा है कि सरकार महज समाचार पत्रों में ही लाहौल स्पीति के पर्यटन कारोबारियों को रफ्तार देने की घोषणा करती है जबकि धरातल पर एक सार्वजनिक शौचालय तक घाटी में सैलानियों के लिए बनाया नहीं जा सका है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लाहौल स्पीति में प्राकृतिक आपदा में करोड़ों रुपए की संपत्ति जहां तबाह हो गई थी वही घाटी के किसान बागवान ओं का भी खासा नुकसान हुआ था बावजूद इसके सरकार आज तक किसानों को मुआवजा तक नहीं दे पाई है जबकि मुख्यमंत्री ने लाहुल दौरे के दौरान मुआवजा देने की घोषणा की थी। रवि ठाकुर ने कहा है कि लाहौल स्पीति मैं सरकारी विभागों में जहां कर्मचारियों और अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं जिस कारण स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं हेली एंबुलेंस सेवा तो दूर की बात है सर्दियों में लाहौल स्पीति के लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जाने वाला हेलीकॉप्टर भी अब तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा है कि लाहौल स्पीति में अंतरराष्ट्रीय स्तर किसकी स्लोप्स है लेकिन इसके विकास के लिए वह इन्हें चिन्हित करने के लिए किसी भी तरह का कदम सरकार के माध्यम से नहीं उठाया गया है ऐसे में विंटर टूरिज्म को किस तरह से रफ्तार मिलेगी यह उनकी समझ से परे है। रवि ठाकुर ने जयराम सरकार से आग्रह किया है कि नई योजनाएं भले ही प्रदेश की जयराम सरकार शुरू ना कर पाई हो लेकिन कांग्रेस कार्यकारिणी शुरू की गई योजनाओं को प्रदेश सरकार को अमलीजामा जरूर पहनना चाहिए। रवि ठाकुर ने कहा है कि बात अगर जिला मुख्यालय केलांग की करें तो यहां पर सीवरेज योजना भी ठंडे बस्ते में चल रही है। उन्होंने कहा है कि मुध भावा सड़क का निर्माण भी ठंडे बस्ते में चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लाहौल स्पीति में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पटवारियों को जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए ताकि राज्यसभा से जुड़े हुए मामलों को निपटाने में आसानी हो सके। श्री ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त पटवारियों को जहां तैनाती दे दी गई है, वहीं प्रदेश का इकलौता लाहुल स्पीति ऐसा जिला है जहां पर पटवारियों की नियुक्ति आज तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि काजा को एचआरटीसी का बस डिपो भी नहीं दिया जा सका है। ऐसे में यहां यह कहा जा सकता है कि लाहौल स्पीति का विकास कराने में जयराम सरकार पूरी तरह असफल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now