बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में विधानसभा उपाध्यक्ष  विनय  कुमार फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा -राहुल कुमार 

कहा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्नो स्कल्पचरस् रहेंगे मुख्य आकर्षण,,,

लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 2025  का समारोह  पुलिस मैदान केलांग में  धूमधाम से मनाया जाएगा
न्यूज मिशन
केलांग, 18 जनवरी 2025
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के  मुख्यालय केलांग में   जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस 2025  का समारोह  पुलिस  मैदान केलांग में  धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज समस्त कार्यालय अध्यक्षों के साथ उपायुक्त कार्यालय के  सभागार कक्ष में  बैठक आयोजित की गई।
 उपायुक्त राहुल कुमार  ने तैयारियों के लिए सभी विभागों को अपने अपने दायित्वों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए निर्देश जारी किये।
भव्य  परेड में  जिला पुलिस की पुरुष व महिला  की टुकड़ी के अलावा गृह रक्षक , आईटीबीपी, वन विभाग व केंद्रीय विद्यालय की टुकडय़िां भाग लेगी।
 उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार   ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें जिला के सांस्कृतिक दल के अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे व मुख्य आकर्षण स्नो स्कल्पचरस् रहेंगे। खेलकूद प्रतियोगिता में पारंपरिक तीर अंदाजी के साथ  सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग के प्रांगण में आइस स्केटिंग रिंक में आइस स्केटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
 प्रदेश व केंद्र सरकार  की विभिन्न विभागों के माध्यम से   जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर प्रदर्शनियों के साथ साथ  स्थानीय लजीज व्यंजनों  के स्टाल भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा जिला में  विभिन्न क्षेत्रों  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों  को निर्देश दिए कि वह अपने.अपने विभागों से संबंधित विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम की सूचियां समय पर  भेजना सुनिश्चित करें । बैठक  में उन्होंने जिला के गण मान्य  महानुभाव, जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का भी आग्रह किया है।
 बैठक की कार्यवाही का संचालन  एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा   ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now