कुल्लूखेलबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
हिमाचल के मनाली, हामटा पास की पहाड़ियों में पहली बार हिमाचल स्किमो माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरि झंडी दिखाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरि झंडी दिखाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रतियोगिता में 17 के क़रीब प्रतिभागियों ने लिया भाग ।
न्यूज मिशन
मनाली
हिमाचल प्रदेश के मनाली के साथ लगते हामटा पास की पहाड़ियों में आज पहली बार हिमाचल स्कीमों माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इस दौरान मनाली विधान सभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । मनाली के हामटा में आयोजित की जा रही पहली हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप में करीब 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिमसे पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में 7 युवतियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक भुवनेश्वर गौड़ के द्वारा हरि झंडी दिखाकर की गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप (स्किमो)का आयोजन पहली बार किया गया जिसमे घाटी के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता सभी के लिए प्रेरणादायक भी है ।आज यंहा पर इसका एक इवेंट आयोजित किया गया है जबकि इसके अन्य इवेंट भी है और आने वाले दिनों में सभी इवेंट आयोजित किए जाएँगे ।उन्होंने कहा कि इस इवेंट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मदद जाएगी ।उन्होंने कहा कि आज जो प्रतियोगिता आज यंहा पर आयोजित की गई है इसके लिए दो दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया जाएगा । ताकि जो अच्छे खिलाड़ी यंहा से निकलकर आयेंगे उन्हें प्रोत्साहन मिले ।
स्कीमो के अध्यक्ष प्रवीण सूद ने कहा कि हिमाचल में पहली बार हामटा पास की पहाड़ियों में हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमे 17 के करीबप्रतिभागियों ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि यहाँ से प्रतिभागियों का चयन खेलों इंडिया विंटर गेम्स के लिए किया जाएगा ।इस दौरान हिमाचल स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आए गिरिराज ने कहा की यंहा पर पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसमें काफ़ी लोहों ने भाग लिया है ।