कुल्लूबड़ी खबरसौन्दर्यहिमाचल प्रदेश

राष्ट्र स्तरीय विंटर क्वीन  सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिग में आगे बढ़ने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म  – दिव्यांगना मेहता

 कुल्लू में  विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए 11 प्रतिभागियों ने दिए ऑडिशन 

राष्ट्र स्तरीय विंटर क्वीन  सौंदर्य प्रतियोगिता मॉडलिग में आगे बढ़ने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म  – दिव्यांगना मेहता कुल्लू में  विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए 11 प्रतिभागियों ने दिए ऑडिशन
बॉयस ऑफ कार्निवल के ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों ने लिया भाग
विंटर क्वीन मनाली सौंदर्य प्रतियोगिता में विजेता का मिलेगा 1 लाख रूपये पुरस्कार20 जनवरी को मनाली के वाइल्डलाइफ हॉल में आयोजित लिया जाएगा ऑडिशन
न्यूज मिशन

कुल्लू

राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निवल 20 से 24 जनवरी  मनाली में आयोजित होगा जिसका सबसे मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन  कुल्लू में हुए।  11 विंटर क्वीन और 10 प्रतिभागीयों ने बॉयस ऑफ कार्निवल के ऑडिषन दिय, जिसके परिणाम 19 जनवरी को घोषित होगा।वहीं विजेता को 1 लाख रुपए और एक मुकुट मिलेगा, जबकि प्रथम रनर-अप को 50,000 रुपए और द्वितीय रनर-अप को 30,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।विंटर क्वीन सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए  योग्य प्रतिभागी 17 से 26 वर्ष की आयु की अविवाहित महिलाएँ होनी चाहिए, जो ऑडिशन के लिए निर्दिष्ट ऊँचाई की आवश्यकताओं और ड्रेस कोड को पूरा करती हों। विस्तृत दिशा-निर्देश इवेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वहीं चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा और  मनु रंगशाला  मनाली मंच मंच पर हर रोज संध्या में  आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक थीम वाले राउंड में भाग लेंगे। प्रतिभागियों को सोशल मीडिया गतिविधियों में भी शामिल किया जाएगा और उसके अनुसार उन्हें रैंक दी जाएगी। विजेताओं को कार्निवल के समापन पर ग्रैंड फिनाले में ताज पहनाया जाएगा।फैशन कोरियोग्राफर और ग्रूमर दिव्यांगना मेहता बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक मनाली विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर विंटर क्वीन और वॉइस आफ कार्निवल ऑडिशन हुए। पांच अलग-अलग जगह पर हुए पहले ऑडिशन शिमला में था, और दूसरा ऑडिशन चंडीगढ़ में लिया और तीसरा ऑडिशन मंडी में और चौथा ऑडिशन कुल्लू में आयोजित किया गया और लास्ट ऑडिशन मनाली में 20 जनवरी को होगा। प्रतिभागियों की बात करें तो हिमाचल ही नहीं बल्कि बाहर दूसरे राज्यों से प्रतिभागी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भी काफी रजिस्ट्रेशन हुई है। ऑफलाइन की बात करें तो 50 से 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होनेकहा कि जिसमें युक्ति की हाइट 5 फीट से ऊपर होनी चाहिए और इसमें आयु सीमा 17 से 26 साल तक की युक्तियां इसमें भाग ले सकती है। इसमें फर्स्ट प्राइज100000 दिया जाता है और जो फर्स्ट रनर अप रहती है उनके लिए 50000 और सेकंड रनर अप के लिए 30000 का कैश प्राइज दिया जाता है। साथ ही साथ उन्हें काफी अपॉर्चुनिटी भी मिलती है आगे जाने के लिए। उन्होंने कहा कि इसका में उद्देश्य संस्कृति को आगे ले जाना है और विंटर क्विन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है बच्चों को आगे आने का मौका नहीं मिलता है अगर वह अपने हुनर को दिखाना चाहता है और उनके लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां पर वह अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now