कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

बंजार के तांदी गांव के अग्निप्रभावित परिवार को घर निर्माण के लिए 7, 7 लाख रुपये देगी सरकार -सुखविंदर सिंह सुक्खू

कहा-आंशिक रूप से घरों नुकसान के लिए 1,1 लाख रुपये व गौशाला निर्माण के लिए 50,50 हजार रुपये की राशि

बंजार के तांदी गांव के अग्निप्रभावित परिवार को घर निर्माण के लिए 7, 7 लाख रुपये देगी सरकार –
कहा-आंशिक रूप से घरों नुकसान के लिए 1,1 लाख रुपये व गौशाला निर्माण के लिए 50,50 हजार रुपये की राशि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तांदी गांव अग्नि प्रभावित परिवारों का जाना कुशलक्षेम
जिभी से तांदी सड़क को मेटलिंग टायरिंग के लिए 1करोड़ राशि देने की घोषणा
तांदी गांव को जोड़ने के लिए 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 75 लाख देने की घोषणा
गांव में बिजली के लिए 100 मेगावॉट टांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया
न्यूज मिशन
कुल्लू 13 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला बंजार उपमंडल के तांदी गांव में पहुंचकर अग्नि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने अग्निप्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सभी प्रभावित परिवारों को 7,7 लाख्र रूपये घर निर्माण के लिए देने की घोषणा की इसके अलावा आंशिक रूप से प्रभावितों को 1,1 लाख रूपये व गौशाला निर्माण के लिए 50-50000 की राहत राशि देने की । इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसमें दांडी गांव के लिए निर्माण दिन 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 75 लाख रुपए और जिभी से तांदी सड़क को दुरुस्त करने के लिए एक करोड रुपए देने की घोषणा की।ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किराए के मकान में रहने वाले लोगों को 5000 रुपये प्रति माह की दर से 6 माह तक किराया देने और पुनः घर न बनने की स्थिति में आगामी 6 माह के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह किराया देने तथा पशु-शालाएं बनाने के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की।

 

अग्नि प्रभावित लूधर मणि ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने गांव में पधार कर लोगों की समस्या के समाधान के लिए 7,7 लाख रुपये सामाजिक रूप से अग्नि प्रभावित परिवारों को एक ₹100000 और गौशाला निर्माण के लिए 50,50 हजार रुपये राहत राशि देने की आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द सरकार अग्नि प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करेगी जिससे कि गांव में प्रभावित परिवारों के घरों का निर्माण होगा और लोगों के जीवन यापन करेगें।

अग्नि प्रभावित इंदिरा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने गांव में पहुंचकर सभी प्रभावित परिवारों का दुख दर्द जाना है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने गांव में प्रभावित परिवारों को गृह निर्माण के लिए साथ-साथ लख रुपए जीप से तांदी सड़क को पक्का करने के लिए एक करोड रुपए देने का आश्वासन दिया है इसके अलावा चंडी गांव में 2 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क निर्माण के लिए 75 लख रुपए देने की भी आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार की तरफ से अग्नि प्रभावित परिवारों को जल्द पूरी राहत राशि मिलेगी जिससे कि लोगों के फिर से घरों का निर्माण होगा

 

इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़, सुरेंद्र शौरी, पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक कुल्लू भी उपस्थित थे।
.0.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now