जलोड़ी जोत टनल के लिए के केंद्र सरकार से एलाइनमेंट की स्वीकृति मिली सोझा गांव के बाहर से बनेगी टनल-सुरेंद्र शौरी
कहा-केंद्रीय मंत्री नीति गडकरी ने आनी में जलोड़ी टनल के लिए1000 करोड़ रुपये बजट के प्रबधान की थी घोषणा
जलोड़ी जोत टनल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी
न्यूज मिशन
कुल्लू
बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जलोड़ी जोत टनल के लिए के केंद्र सरकार ने एलाइनमेंट को फाइनल अप्रूवल प्रदान की है उन्होंने कहा कि जालोरी टनल की एलाइनमेंट सोझा गांव के बाहर से हुई है जिससे भविष्य में जलोड़ी जोत टनल डीपीआर तैयार की जाएगी और उसके बाद जलोड़ी टनल का काम शीघ्र शुरू होगा उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत टनल निर्माण के लिए सबसे बड़ी चुनौती एलाइनमेंट अप्रूवल की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं उन्होंने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आनी जनसभा में जलोड़ी जोत टनल बनाने के लिए 1 हजार रुपये घोषणा की थी उन्होंने कहा कि केंद्रीय भूतल एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने कहा कि आज जलोड़ी जोत टनल को लेकर एलाइनमेंट अप्रूव हुई है और आने वाले समय में डीपीआर बनाकर तैयार होगी और उसके बाद जलद जलोड़ी जोत टनल का निर्माण कार्य शुरू होगा उन्होंने कहा कि इस जलोड़ी जोत टनल बंजार विधानसभा क्षेत्र और आनी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बहिया सराज के हजारों लोगों को साल भर यातायात की सुविधा मिलेगी और इसके साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से यह टनल महत्वपूर्ण साबित होगी जिससे पर्यटन को विकसित करने के लिए यह टनल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।