डेढ लाख न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ पूरानी पेंशन बहाली को लेकर 3 मार्च को करेंगे शिमला विधानसभा बजट सत्र का घेराव – विनोद डोगरा
कहा-2009 की नोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर 22 सौ कर्मचारियों को मिलेगा आर्थिक लाभ जताया आभार
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेशभर में डेढ लाख न्यू पेंशन कर्मचारी सरकार से लंबे समय से पूरानी पेशन बहाली की मांग कर रहे है ऐसे में अब कर्मचारियों ने कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में 9 दिनों की पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है।जिसको लेकर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कुल्लू में प्रेसवार्ता को संबोधित किया ।उन्होंने कहाकि न्यू पेंशन कर्मचरी महासंघ का कल से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर रहे है। जिसमें मंडी सेरीमंच से पदयात्रा शुरू हो कर 3 मार्च को शिमला विधानसभा के बाहर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।उन्होने कहाकि इस विशाल रैली में प्रदेश के डेढ लाख एनपीएस कर्मचारी भाग लेंगे।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला तपोवन में शीतकालीन सत्र में कर्मचारियों की रैली के दौरान मांग को पूरा करने के लिए कमेटी गठित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी लेकिन उसके बाद अभी तक इतना समय बीत जाने के बाद भी अधिसूचला का कुछ नहीं हो पाया है।उन्होने कहाकि न्यू पेंशन कर्मचारियों को सेवानिवृती के बाद आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहे है और सेवानिवृत कर्मचारियों को 5 सौ ,7 सौ ,1 हजार व 12 सौ रूपये पेंशन मिल रही है। ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार से पूरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में विधानसभा बजट सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहाकि 2009 में केंद्र सरकार ने कर्मचारियो की आकस्मिक निधन व अपंगता के चलते परिवार को पेंशन का प्राबंधान है जिसको लेकर आज सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी है।उन्होने इसके लिए सरकार का आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहकि इससे प्रदेशभर के 22 सौ कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा।