कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने आधुनिक मास्टर प्लान किया जा रहा तैयार- सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-कुल्लू महोत्सव और कसोल फेस्टिवल से पर्यटन होगा विकसित

कुल्लू में 7  दिवसीय कुल्लू महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

न्यूज मिशन

कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर माल रोड में विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने 7  दिवसीय कुल्लू महोत्सव का रिबन काटकर और  दीप प्रज्वलित कर विधिवद शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत और उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी सहित सभी पार्षदों और नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा सहित समस्त नगर परिषद के कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि सुंदर सिंह ठाकुर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस दौरान कुल्लू महोत्सव के मंच पर नगर परिषद कुल्लू गोपाल कृष्ण महंत सहित समस्त कार्यकारिणी ने विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर को कुलवी शॉल टोपी और समिति के भेंट किया कुल्लू महोत्सव के मंच पर स्कूली छात्राओं के साथ-साथ लोकल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खूब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू महोत्सव के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा यह पहला प्रयास किया गया है जब कुल्लू महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से जहां कल्लू की लोक समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए युवा कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है वही देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र होगा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कल्लू महोत्सव को कुल्लू कार्निवल का नाम देकर बड़े स्तर पर मनाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के बाद कुल्लू जिला मुख्यालय में लंबे समय तक कोई भी समारोह या कोई कार्यक्रम नहीं होता इसलिए ही नगर परिषद कुल्लू को एक आग्रह किया । था कि वह कुल्लू महोत्सव के नाम से क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच एक कार्यक्रम आयोजित करें ताकि जहां कुल्लू महोत्सव में स्थानीय युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। वही देश भर से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करेगा उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पहला प्रयास है कि कुल्लू महोत्सव की शुरुआत हुई है और यहां पर कुल्लू घाटी में भगवान रघुनाथ सहित सैकड़ो देवी देवताओं के इस भूमि पर अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए कुल्लू महोत्सव का मंच प्रदान किया गया है उन्होंने कहा कि यहां पर इस मंच के माध्यम से जहां कल्लू की संस्कृति देश-विदेश से आने वाले प्रेरकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी वहीं उनके खाने-पीने के लिए भी कैनोपी लगाकर विभिन्न तरह के कल भी व्यंजन प्रक्रिया जाएंगे ताकि इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जहां स्थानीय लोगों का सहयोग मिलेगा वही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक नई जगह रुकने के लिए और घूमने फिरने के लिए कुल्लू महोत्सव को देखने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मणिकर्ण घाटी के कसोल  में भी कसोल फेस्टिवल का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिससे की आने वाले समय में क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच विभिन्न घाटियों में इस तरह के समारोह आयोजित किए जाएंगे ताकि आने वाले समय में हमारी कुलवी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भी यह कल्लू महोत्सव अपनी एक अहम भूमिका निभाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now