कुल्लू जिला में ,एडस के 231 मरीज उपचाराधीन- डॉक्टर नाराज पवार
कहा- कुल्लू जिला के 136 मरीज एड्स की बीमारी से ग्रसित 95 मरीज दूसरी राज्यों के रहने बाले
पूरे जिला में 95 प्रतिशत पापुलेशन के टेस्ट के लिए विभाग कर रहा निरंतर जांच
कुल्लू जिला में विश्व एड्स दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ रेड रिबन क्लब के सदस्यों को किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्ल्ू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विश्व एडस दिवस धूमधाम के साथ मनाया इस दौरान सीएमओ कुल्लू डीआर नागराज पवार की अध्यक्षता में सामाजिक संस्था और रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने भाग लिया इस मौके पर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने एड्स के प्रति जागरूकता में अच्छे कार्य के लिए रेड रिबन क्लब और एनजीओ के सदस्यों को सम्मानित किया
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने कहा कि विश्व एड दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के सभागार में कार्यक्रम का आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्था और रेड रिबन क्लब के साथ-साथ अस्पताल के स्टाफ ने भाग लिया । अमेरिका की उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ और रेड रिबन क्लब के सदस्यों को प्रशस्वी पत्र बैठकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा और सरकार के द्वारा 95% पापुलेशन को टेस्ट करना है उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वाले लोगों की प्रॉपर इलाज किया जाएगा उन्होंने कहा कि एड्स के मरीजों के साथ जिस प्रकार से कई जगह पर भेदभाव की घटनाओं हो रही है वह ना हो इसको लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी कार्यस्थल में भेदभाव करता है तो असे 2017 एक्ट के तहत सजा का प्रावधान किया गया है और प्रधिकारी लोकायुक्त को शिकायत कर सकते हैं। एड्स की बीमारी छूने से साथ बैठने से नहीं फैलती है 2018 से लेकर 2023 के मध्य 78000 लोगों के टेस्ट की जांच करवाई है जिनमें से 136 लोग एचआईवी पॉजिटिव है जिनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में कुल 231 लोग ऐड की बीमारी से ग्रसित है। एड्स के मरीजों के लिए प्रॉपर इलाज की सुविधा नियर चौक अस्पताल में उपलब्ध है और इसके अलावा कुल्लू जिला में तीन जगह पर एडस के मरीजों की जांच के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।