डिपुओं में दिया जाए गुणवत्ता युक्त व सस्ता राशन – वीना वैद्य
कहा-बायोमिट्रिक प्रणाली के स्थान पर रजिस्टर प्रणाली शुरू करने की उठाई मांग
राशन की गुणवत्ता और रेट में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपुओं में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर महिला जनवादी समिति ने सवाल उठाए हैं। समिति ने इसी समस्या के निदान को लेकर सोमवार को एडीसी मंडी जतिन लाल के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा। समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि सरकार डिपुओं में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे ताकि प्रदेश के लोगों को अच्छा राशन मिल सके। इसके साथ ही महिला जनवादी समिति मंडी ने मांग उठाई है कि प्रदेश में खाद्य तेलों के दाम भी कम किए जाएं। महिला जनवादी समिति मंडी के अध्यक्ष वीना वैद्य ने बताया कि आए दिन प्रदेश के हर क्षेत्र में डिपुओं में मिलने वाले राशन में दालें खराब निकल रही है या उनमें अन्य प्रकार के जीव मृत निकल रहे हैं, चावल और आटा भी खाने लायक नहीं है जिसे लोग पशुओं को खिलाने के लिए मजबूर हैं। समिति ने यह भी मांग उठाई है कि राशन वितरण के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली को बंद किया जाए और पहले की भांति रजिस्टर के माध्यम से राशन दिया जाए। क्योंकि ग्रामीण कठोर परिश्रम करते हैं और अक्सर ऐसे लोगों के बायोमिट्रिक लेने में परेशानी होती है और इसके लिए कई बार उपभोक्ताओं को अपना समय बर्बाद कर डीपुओं के चक्कर काटने पड़ते है। समिति ने सरकार को चेताया है कि यदि आने वाले समय में प्रदेश के डीपुओं में मिलने वाले राशन में व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया गया तो समिति इसके विरोध में आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।