डिपुओं में घटिया राशन वितरण को लेकर सरकार करें कड़ी कार्रवाई-ममता नेगी
क्षेत्रीय अस्पताल में 4 माह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने से महिलाओं निजी अस्पतालों में करना पड़ रहा अधिक खर्च
कहा- कुल्लू जिला में उपभोक्ताओं को एकसाथ नहीं मिल रहा उचित मूल्य की सरकारी दुकान में राशन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने उचित मूल्य की सरकारी दुकान में घटिय राशन सामग्री के खिलाफ और क्षेत्रीय अस्पताल में 4 माह से अल्ट्रासाउंड की सुविधाए न मिले के लिए सरकार के खिलाफ रैली निकालकर रोष प्रकट किया इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी कुल्लू की महासचिव ममता नेगी की अध्यक्षता में के द्वारा सैकड़ों महिलाओं ने उपायुक्त कार्यलय के बाहर घंटों धरना कर प्रदर्शन सरकार से डिपुओं में घटिया राशन सामग्री के खिलाफ उचित जांच की मांग की । उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन डिपुओं में एक साथ सारा राशन उपलब्ध करवाने की माग की । महिलाओं की माने तो डिपुओं में बायोमेट्रिक मशीन भी खराब होने से उपभोक्ताओं को कई बार अंगूठा लगाने पर भी नहीं चल रही है जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादातर डिपुओं में एक साथ सारा राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कुल्लू की महासचिव ममता ने कहा कि कुल्लू जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में डिपुओं में उपभोकताओं को घटिया राशन सामग्री मिल रही है जिससे लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है और उचित मूल्य की सरकारी दुकान में उपभोक्तओं को एक साथ राशन समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में उपभोक्ताओं को कई बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जनवादी महिला समिति ने जब गांव में जाकर बैठकें की तो पता चला कि डिपो में एक साथ सारा राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है और कभी दालें नहीं है, तो कभी चीनी तेल नहीं मिल रहा है और आटा खराब आ रहा है। राशन खाने योग्य नहीं उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो बायोमेट्रिक मशीनें डिपो में लगी है वह भी खराब है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने पर नहीं चलती हैं। उन्होंने कहा कि तीनों को ठीक किया जाए या फिर उन्हें बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जिस कारण से दूरदराज से आए गरीब आदमी को प्राइवेट में जाकर अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है और 15 से 18सौ रूपेय तक का बिल भी पे करना पड़ता है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जा रहा है।