बिलासपुर के युवक से 1 किलो 23 ग्राम चरस की बरामद
चरस तस्कर फोर्ड कार चरस छुपाकर लेकर जा रहा चरस
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने बंजार के फागू पुल के पास 1 किलो चरस के साथ बिलासपुर के युवक को धर दबोचा है। आरोपी फोर्ड कार में सवार होकर जा रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास नशे की यह खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानवीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम बंजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने फागु पुल के पास सामने से आ रहे फोर्ड कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने कार में सवार चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो इसमें आरोपी दीप, जिला बिलासपुर के कब्जे से 1 किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गुरुदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि उसने यह चरस की खेप कहां से लाई थी और इसे कहां पर बेचा जाना था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस का साथ दें। अपने आसपास नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस के द्वारा यह सूचना गुप्त रखी जाएगी।