डाक्टर्स के प्रोफेशन को डिग्रेडेशन कर रही सरकार – डाक्टर कल्याण सिंह
कहा- पंजाब में स्पैलिस्ट डाक्टरों की सैलरी में 20 हजार का अतिरिक्त लाभ प्रदेश में मात्र 7 हजार
डॉक्टर्स का एकमात्र सहारा 4-9-14 का पे स्केल बंद करना दुर्भाग्यूपर्ण
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेशभर में सैंकड़ो डाक्टर्स पिछले 9 दिनों से सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर 2 घंटे पैन डाऊन स्ट्राईक कर रहे है। कुल्लू जिला में डाक्टरों की पैन डाऊन स्ट्राईक के चलते हर दिन मरीजों का अस्पतालों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में एक तरफ डाक्टर्स 2 घंटे हड़ताल पर दूसरी तरफ ओपीडी के बाहर ठंड में मरीजों को लंबी लंबी लाईनों में डाक्टरों का 2घंटे परेशानियां झेलनी पड़ रही है ऐसे में डाक्टरों ने प्रदेश सरकार से मांग की है जल्द मांगो पर गौर करें नहीं तो आने बाले समय में पूरे दिन की हड़ताल की जाएगी।फिहलाल सरकार की तरफ से आज शाम 4 बजे डाक्टरों को बार्ता के लिए बुलाया है उम्मीद है कि सरकार डाक्टरों की जायज मांगों को लेकर गौर करेंगी तो पिछले 9 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त होगी और मरीजों को राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्यक्ष डॉक्टर कल्याण सिंह ने कहाकि डाक्टर्रो की विभिन्न मांगो को लेकर पैन डाऊन स्ट्राईक का 9 वॉ दिन है और प्रदेशभर में डाक्टर्स सरकार से ज्यादा मांग नहीं कर रहे है और सरकार की तरफ से डाक्टर्रो के लाभ बंद किए है उनको बहाल करने की मांग कर रहे है।उन्होंने पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में डॉक्टरो की पे स्केल किया जाए। जिसमें पंजाब में सीनियर डाक्टरों की सैलरी 2 लाख 37 हजार रूपये है और प्रदेश में डाक्टरों की सैलरी पर 2 लाख 18 हजार रूपये पर सिलिंग लगाई है उसको हटाकर पंजाब पैर्टन पर सैलरी दी जाए।उन्होंने कहाकि इसके इलावा एंट्री लेवल में डाक्टर्रो हैड ऑफिस में रखते है उनको पूरी सैलरी दी जाए और 60 प्रतिशत वेतन डाकटरों के साथ अन्याय है।उन्होंने कहाकि बड़ी मुश्किल से लोग अपने बच्चों को डाक्टर बनाते है। लेकिन सरकार की तरफ से डाक्टरों को डिग्रेड किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि पंजाब में स्पैलिस्ट डाक्टरों को 20 हजार अतिरिक्त लाभ दिया जाता है लेकिन प्रदेश में 2003 – 2004 से स्पैलिस्ट डाक्टर को मात्र 7 हजार रूपये मिलते है।उन्होंने कहाकि डाक्टर इसको भी बढ़ाने की मांग कर रहे है ऐसे में पंजाब में स्पैलिस्ट डॉक्टरो को 5 इंक्रीमेंट मिलती है। जो 20 हजार से अधिक राशी होता है।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने 4-9-14 का पे स्केल बंद किया है।उन्होंने कहाकि अन्य विभागों में मेरी बैच के लोग एक्सईन एससी बन गए लेकिन हम डाक्टर के डाक्टर है। उन्होने कहाकि ऐसे में लोग डाक्टर्स के प्रोफेशन में क्यों आना चाहेएगें।उन्होंने कहाकि आज सरकार के साथ डाक्टरों की बार्ता है ऐसे में उम्मीद है कि सरकार हमारी सारी मांगों पर गौर करेंगी और प्रदेश के डाक्टरों को सैलरी में लाभ देंगे। इस दौरान डाक्टर सत्यव्रत वैद्य,डाक्टर अतुल गुप्ता,डाक्टर अनु,डाक्टर रीमा घई,डाक्टर,डाक्टर आदिती,डाक्टर शाशत,डाक्टर शरत,डाक्टर अभिषेक,डाक्टर जितेंद्र,डाक्टर सुनील पुजारा,डाक्टर राजेश मेहता, डाक्टर अनिती रावल,डाक्टर ललिता मौजूद रहे ।