क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डाक्टरों की 2 घंटे पैन डाऊन स्ट्राईक से हर दिन मरीज हो रहे परेशान
डाक्टरों ने विभिन्न मांगो को लेकर छटे दिन भी किया धरना प्रदर्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेशभर के सैंकड़ो डाक्टर विभिन्न मांगो को लेकर पिछले 6 दिनों से 2 घंटे पैन डाऊल स्ट्राईक कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे है।डाक्टरों की माने तो सरकार ने डाक्टरों की न्यूनतम वेतन को 60 प्रतिशत कम किया है और डाक्टरों की अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जा रहा है जिसको लेकर डाक्टरों ने प्रदेश सरकार से डाक्टरों की रेगुलर भर्ती की मांग की है। सरकार ने डाक्टरों का एनपीए बंद कर दिया है। जिसको बहाल करने की डाक्टर मांग कर रहे है।इसके साथ डाक्टरों 4-9-14 का स्केल बंद कर दिया है जिससे प्रदेश भर के डाक्टर पिछले कई दिनों से स्टाईक कर रहे है।क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात डाक्टर सत्यव्रत वैद्य ने बताया कि डाक्टर विभिन्न मांगों को लेकर 6 दिनों से पैन डाऊन स्ट्राईक कर रहे है।उन्होने कहाकि डाक्टर सरकार से जायज मांगों को पूरा करने के लिए मांग कर रहे है।उन्होंने कहाकि सरकर ने डाक्टर्स एसोसिएशन को आज वार्ता के लिए बुलाया है।ऐसे में सरकार के साथ हेल्थ ऑथार्रिज के साथ विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।उन्होंने उसके बाद राज्य स्तर पर डाक्टर्स एसोसिएशन आगामी रणनीति को लेकर डिसिजन लेंगे।