कुल्लू जिला में विंटर सीजन में भारी बर्फबारी से हुआ 38 करोड़ रूपये के नुक्सान का आंकलन-आशुतोष गर्ग
कहा- 10 घर हुए श्रतिग्रस्त 15 लोगों की सड़क हादसे व नदी में डूबने,खाई में गिरने से हुई मौत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में विंटर सीजन के दौरान भारी बारिश व बर्फबारी के चलते जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को 38 करोड़ रूपये के नुक्सान के आंकलन किया गया है। जिसमें मुख्यता लोक निर्माण विभाग,आईपीएच विभाग,बिजली बोर्ड को भारी नुक्सान हुआ है।उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बतायाकि कुल्लू जिला में विंटर सीजन में 1 जनवरी से लेकर अभी तक भारी बर्फबारी व बारिश के चलते 38 करोड़ रूपये का नुक्सान का आंकलन किया गया है।उन्होने कहाकि इसमें सबसे ज्यादा नुक्सान जलशक्ति विभाग का 16 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ ळै और लोक निर्माण विभाग को 8 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है। बिजली बोर्ड का डेढ करोड़ रूपये का नुक्सान का आंकलन किया गया है।उन्होंने कहाकि भारी बारिश व बर्फबारी से 10 मकान श्रतिग्रस्त हुए है और 15 लोगों की मौत हुई है जिसमें 12 लोगों की सड़क हादसें,1 व्यक्ति की नदी में डूबने से 2 व्यक्तियों की खाई में गिरने से मौत हुई है।उन्होंने कहाकि विंटर सीजन में नुक्सान की रिपोर्ट जिला स्तर पर डीडीएमए के पास हर विभाग से पोर्टल के माध्यम से हर दिन जमा होती है और डीडीएमए के द्वारा एसडीएमए को रिपोर्ट भेजी जाती है।उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन के द्वारा नुक्सान की रिपोर्ट सरकार को प्रेषित की जाती है।