लाहौल स्पीति के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित -अनुराधा राणा
कहा-लोगों को सड़क,शिक्षा, बिजली,पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाना मेरी प्राथमिकता
न्यूज मिशन
केलांग 28 जुलाई
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में विधायक अनुराधा राणा ने ग्राम पंचायत मूलिंग के सम्पर्क मार्ग मूलिंग पुल से ठग शिपटिंग संपर्क मार्ग का विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। लगभग डेढ़ किलोमीटर संपर्क मार्ग पर 1 करोड़ 66 लाख की अनुमानित धनराशि से निर्माण होगा और लोगों को कृषि व बागवानी उपज को मंडीयों तक पहुंचने में आसानी रहेगी।
इस दौरान विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और
कहा की लोगों को सड़क,शिक्षा, बिजली,पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को जल्द निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी सहित विभागीय अधिकारी व पंचायत पदाधिकारी तथा अन्य लोग भी मौजूद रहे।