बिजली बोर्ड कुल्लू सर्कल का आईपीएच विभाग में बिजली बिल का फंसा 1 करोड़ 70 लाख रूपये – संजय कौशल
कहा- कुल्लू डिविजन में 1 करोड़ और थलोट डिविजन में 50 लाख रूपये बिजली बिल बकाया
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार का जलशक्ति विभाग किसी किसी कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार कुल्लू जिला का जलशक्ति विभाग बिजली बिल का भुगतान करने को लेकर सुर्खियों में है और बिजली बोर्ड कुल्लू सर्कल ने आईपीएच विभाग को नोटिस जारी कर बिजली बिलों के भुगतान की मांग की है। कुल्लू जिला में आईपीएच विभाग ने विभिन्न पेयजल और सिंचाई व सिवरेज योजनाओं के लिए उपयोग खर्च की गई 1 करोड़ 70 लाख रूपये के बिजली बिलों का भुगतान नहीं है। ऐसे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने आईपीएच विभाग को जल्द बिलों के भुगतान की मांग की है।
बिजली बोर्ड कुल्लू सर्कल के अधीक्षण अभियंता संजय कौशल ने कहाकि पिछले दो सालों से आईपीएच विभाग ने बिजली बोर्ड के 1 करोड़ 70 लाख रूपये के बिल पेंडिग है जिससे कुल्लू सर्कल में चार डिविजन आते है। केलांग ,मनाली,कुल्लू व थलौट डिविजन है इनमें से सबसे ज्यादा आईपीएच डिविजन कुल्लू का 1 करोड़ रूपये और अईपीएच डिविजन थलौट का 50 लाख रूपये बिजली बिलों का भुगतान बकाया है।उन्होने कहाकि आईपीएच डिविजन मनाली और आईपीएच डिविजन केलांग के करीब 20 लाख रूपये पेंडिंग है।उन्होंने कहाकि बिजली बोर्ड ने बिलों के भुगतान के लिए आईपीएच विभाग को जल्द बिलों के भुगतान की मांग की है।