नाली ले नेशनल हाईवे में पलचान से अटल टनल रोहतांग सड़क में 31 जुलाई तक 4 घंटे बंद रहेगी आवाजाही-तोरुल एस रवीश
कहा-पहचान ब्रिज के समीप बाढ़ के मलवा अधिक आने से रिहायशी कॉलोनी को बना था ख़तरा
बीआरओ की मशीनरी मलवा हटाकर डबललेन करने में जुटी
न्यूज मिशन
कुल्लू
मनाली लेह नेशनल हाईवे में पहचान से अटल टनल रोहतांग सड़क 31 जुलाई तक सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद। उपायुक्त कुल्लू तोरल एस रवीश नेआम जनता की सुरक्षा और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के तहत ऑर्डर के तहत आर्डर जारी किए हैं।
मुख्य अभियंता (परियोजना) योजक ने सड़क बहाली कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सड़क को अस्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया था।आपातकालीन स्थिति में वाहनों को छोड़कर, 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2024 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पलचान से अटल-टनल रोड तक सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
प्रतिबंध के दौरान वाहनों की आवाजाही को रोहतांग दर्रा मार्ग से डायवर्ट किया है।इस दौरान पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के माध्यम से यातायात आंदोलन को उचित रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
25 जुलाई 2024 की सुबह, सोलंग घाटी में बादल फटने से अटल सुरंग की ओर जाने वाली सड़क किमी 4.2 और पलचान ब्रिज पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जहां पर डबल ल** बहनों की आवाजाही के लिए सड़क यातायात को दुरुस्त करने के लिए बीआरओ की मशीनरी कार्य कर रही है
वीओ-उपायुक्त कुल्लू तोरुल रवीश ने कहां की 25 जुलाई को मनाली ले नेशनल हाईवे में अंजनी महादेव की पहाड़ियों में बादल फटने के बाद पहचान के पास सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वहां पर कॉलोनी की तरफ पानी आ रहा था ऐसे में बीआरओ की तरफ से इस सड़क में कार्य करने के लिए अस्थाई तौर पर बंद रखने की मांग की थी जिस पर। पलचान से अटल टनल रोहतांग 31 जुलाई तक सुबह 11:00 से लेकर 3:00 तक आवाज को बंद किया गया है उन्होंने कहा कि इस दौरान बानो की अभाजाही रोहतांग दर्रे से होकर रहेगी।
बाईट- तोरुल एस रवीश उपायुक्त कुल्लू
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू