लोअर ढालपुर में 70 दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाद लगाए बोर्ड और सामान हटाकर खाली करवाया- -हरि सिंह यादव
कहा-नगर परिषद कुल्लू के एरिए में दुकानदारों अवैध निर्माण को हटाए नहीं तो डिमार्केशन कर अवैध हटाए जाएंगे

न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा शहर में अवैध रूप से नालियों और गलियों में कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। ईओ नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव की अध्यक्षता में पुलिस बल के साथ भुटटी ढालपुर चौक से लोअर ढालुपर दुकानों के बाहर अवैध रूप से कब्जा हटाया लोअर ढालपुर में करीब 70 दुकानदार जिन्होंने अपने दुकानों के बाहर अवैध रूप से बोर्ड और सामान लगाकर कब्जा किया था जिससे राहगीरों को चलने फिरने के लिए भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में नगर परिषद ने गलियों और दुकानदारों के द्वारा बाहर अवैध रूप से सजाई दुकानों सारा सामान हटाए
ईओ नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के चारों तरफ 8 रेहड़ी और भुट्टी चौक के आसपास 7 रेहड़ी हटाई और आज लोअर ढालपुर में 65 से 70 दुकानदार जिन्होंने दुकान से बाहर बोर्ड और सामान लगा था उनको हटाया उन्होंने कहा कि कई गलियों में लोगों ने अवैध रूप से बढ़िया लगाकर सामान बेच रहे थे उनको भी हटाया उन्होंने कहा कि शहर में लोगों ने निचली मंजिल उसे ऊपर ही मंजिल और उसे उपरी मंजिल छज्जे बढ़कर अवैध कब्जे किए हैं उनको भी यह निर्देश दिए गए हैं कि जो भी अवैध रूप से निर्माण किया गया है उसको हटाए नहीं तो भविष्य में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया तो उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहों पर अर्चना पैदा हो रही है उन जगहों पर गलियों में और शहरों में राहगीरों को चलने के लिए दिखाते ना हो इसके लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि नगर परिषद एरिया में बहुत सारी दुकानों की डिमार्केशन होनी है और उसके बाद जितनी भी एंक्रोचमेंट है उसको हटाया जाएगा



