बाढ़ से से प्रभावित लगभग 19 लोगों का सरकारी भवन में पुनर्वास किया -तोरूल एस रवीश
कहा- बाढ़ में दो मकानों तथा एक दुकान को मिलाकर कुल तीन भवनों को क्षति पहुंची है। बाढ़ में एक व्यक्ति की 20 भेडें भी बह
संख्या 348
कुल्लू 25 जुलाई। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज मनाली में पलचान के पास गत रात्रि को आई बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया । उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार रात 12 बजे मनाली के अंजनी महादेव नाले की पहाड़ी पर बादल फटने से जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई तथा डंपिंग साइट के साथ लगते स्थान पर पानी का बहाव अधिक आ गया। पलचान ब्रिज के पास सरेही नाले में जलभराव होने से पानी पलचान- सोलंग सड़क पर भर कर नदी दूसरी तरफ व्यास नाले में जाकर मिल गया जिससे पलचान- सोलंग मार्ग अवरुद्ध हो गया। बीआरओ कैफे के पास की सड़क भी अवरुद्ध हो गई है। दोनों जगह सड़कों को दुरुस्त करने का का कार्य प्रगति पर है
उन्होंने कहा कि पानी वाढ का रूप लेकर पलचान में कपिल मोहन हाईड्रो प्रोजेक्ट में घुस गया जिसको आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस बाढ़ में दो मकानों तथा एक दुकान को मिलाकर कुल तीन भवनों को क्षति पहुंची है। बाढ़ में एक व्यक्ति की 20 भेडें भी बह गई हैं ।
उपायुक्त ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालत का जायजा लिया तथा तुरंत राहत कार्य आरम्भ कर दिया था । इस घटना में जान की कोई हानि नहीं हुई है। बाढ़ से से प्रभावित लगभग 19 लोगों का सरकारी भवन में पुनर्वास किया गया है, जिन के रहने खाने- पीने की उचित व्यवस्था की गई है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, एसडीम मनाली रमन शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।