बीबीएमबी नंगल के गोताखोर की टीम को भी नहीं मिला व्यास नदी में लापता 21 वर्षीय मोहम्मद मोनिस का कोई सुराग
16 जुलाई से लापता 21 वर्षीय मोनिस मोहम्मद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से काम करने आया था कुल्लू
8 दिनों से व्यास नदी के दोनों किनारे परिजन रिश्तेदार कर रहे तलाश
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के भूतनाथ पहले ब्रिज के समीप 16 जुलाई को लापता 21 वर्षीय मनीष मोहम्मद उत्तर प्रदेश निवासी को ढूंढने के लिए बीबीएमबी नंगल के गोताखोरों की टीम रिसर्च अभियान किया इस तुरंत गोताखोर की टीम को भी व्यास नदी में लापता 21 वर्षीय मनीष मोहम्मद का कोई सुराग नहीं मिला प्रशासन की तरफ से लापता 21 वर्षीय मोनिस मोहम्मद के परिजनों की मांग पर गोताखोर की टीम सच के लिए बुलाई थी लेकिन व्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से जहां पर मोनिस मोहम्मद लापता हुआ था वहां पर पानी का अधिक बहन होने के कारण गोताखोर की टीम भी सच नहीं कर पाई ऐसे में व्यास नदी के किनारे पर जगह-जगह पर गोताखोर की टीम ने मोनिस को ढूंढने के लिए सर्च किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
लापता मोनिस मोहमद के मामा इंतजार मोहम्मद ने कहा कि व्यास नदी में जहां पर रुका हुआ पानी है वहां पर गोताखोर की टीम सर्च करें उन्होंने कहा कि व्यास नदी में जहां पर तेज बहाव है वहां पर सर्च करने में दिक्कत आ रही है उन्होंने कहा कि जहां पर पानी रुका हुआ है वहां पर सर्च करें ताकि हमें भी
-लापता मोनिस मोहम्मद के रिश्तेदार यूनुस ने निकाह की पिछले 8 दिनों से लगातार 40-50 लोग लापता मोनिस को ढूंढने के लिए कुल्लू से पंडोह डैम तक तलाश कर रहे हैं कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा कि आज बीबीएमबी नंगल से गोताखोर की टीम यहां पहुंची है।उन्होंने की गोताखोर की टीम वहां पर सर्च नहीं कर पा रही है जहां पर मोनिस व्यास नदी में लापता हुआ है उन्होंने कहा कि वहां पर पानी का तेज बहाव होने के कारण गोताखोर की टीम के लिए सर्च करना मुश्किल है लेकिन हम कह रहे हैं कि जहां पर डैम है वहां पर सर्च करें अन्यथा इनका कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यास नदी के किनारे किसी भी व्यक्ति को नहीं जाना चाहिए बाहरी राज्यों से इतने सारे लोग व्यस्त नदी के किनारे जाते हैं लेकिन नदी का बहाव बहुत तेज है जिससे मोनिस भी लापता हुआ है
गोताखोर टीम के प्रमुख हेमराज ने कहा कि प्रशासन की तरफ से बीबीएमबी नंगल से गोताखोर की टीम बुलाई है उन्होंने कहा कि व्यास नदी में लापता मोनिस को ढूंढने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि जहां पर व्यास नदी में मोनिस लापता हुए है वहां पर पानी का भाव बहुत तेज है ऐसे में बड़े-बड़े पत्थर होने से सर्च करना मुश्किल है और गोताखोर को भी खतरा है। सकता है इसलिए अन्य जगहों पर सर्च किया जा रहा है