प्रदेश सरकार के संरक्षण में नशा माफिया, खन्न माफिया सक्रिय -गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-व्यास नदी के किनारे सरसई और रागड़ी गांव मैं अवैध खनन से लोगों के मकान और जमीनों को बना खतरा
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की सुक्कू सरकार पर निशाना साधते हो कहा कि प्रदेश में सरकार के संरक्षण में नशा माफिया खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार आए दिन बाहरी राज्यों से नशे की खेप बरामद हो रही है उन्होंने कहा कि यह ही नहीं जिस प्रकार मनाली में ठेकों में शराब मन माने दम पर बेची जा रही है।उन्होंने ऐसे में जिस प्रकार मनाली वीडियो में ग्राहक ठेकों में महंगी शराब को लेकर और बिल को लेकर सवाल खड़े करता है उसे साफ जाहिर होता है कि सरकार का संरक्षण नशा माफिया पर है और उसे पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है उन्होंने कहा कि शराब माफिया को सरकार ने इतनी छूट दी है कि ट्रक के ट्रक बाहरी राज्यों से पकड़े जा रहे हैं और 2 दिन पहले ही भुंतर में शराब की 2700 पेटियां के पकड़ी गई उन्होंने कहा कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है इसकी जांच होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक भी सरकार सोई हुई है।उन्होंने कहा सरकार ने शराब के ठेकेदारों को इतनी छूट दे दी कि वह मनमर्जी से दाम वसूल कर रहे हैं और सरकार नशा तस्करों को संरक्षण दे रही है और सरकार उनके मुताबिक चल रही है उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के मुताबिक यह सरकार चल रही है उन्होंने कहा किसके साथी खनन माफिया भी पूरी तरह से सक्रिय है व्यास नदी के किनारे सरसई और रागड़ी गांव मैं अवैध खनन से लोगों के मकान और जमीनों को खतरा बना हुआ है और लोगों ने मशीनरी को भी पड़ा है लेकिन करण माफिया पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी कहते हैं कि हम किस बात की सूचना नहीं है हमने कहा कि बरसात के दिनों मे व्यास नदी में धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है लेकिन सरकार गहरी निंद्रा में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया और खनन माफिया पर सरकार का हाथ है जिससे सरकार सरकारी तंत्र उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है हमने कहा कि भाजपा विपक्ष में होने के नाते इसका पुलजोर विरोध करती है और जहां पर भी इस तरह की चीज सामने आएगी उसका डरकर विरोध करेंगे नशा माफिया और खनन माफिया पर जिसका भी संरक्षण है वह अपना संरक्षण हटा दे राजनीति में आना-जाना लगा रहता है लेकिन समाज के विरोधी समाज को नशे की तरफ धकेल रहे हैं इस पर कई कार्रवाई आवश्यक है।