सराज भवन निर्माण से बंजार, बाली चौकी ,सैंज की जनता को रात्रि ठहराव के लिए दी जाएगी उचित सुविधाएं-लाल चंद राणा
कहा-80,100 किलोमीटर दूर से सराज की जनता को ठहरने के लिए झेलनी पड़ रही परेशानियां
सराज वैलफेयर एसोसिएशन कुल्लू के पदाधिकारियों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश को सराज भवन निर्माण के लिए भूमि मुहैया करवाने के लिए सौंपा प्रस्ताव
न्यूज मिशन
कुल्लू
सराज वेलफेयर संगठन कल्लू के पदाधिकारी का प्रतिनिधित्व मंडल अध्यक्ष लाल चंद राणां की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिला इस तरह पदाधिकारी ने उपायुक्त कुल्लू एस रवीश से सराज भवन निर्माण के लिए 6,7 विस्वा भूमि सराज भवन निर्माण के लिए एसोसिएशन कल्लू के नाम करने के लिए प्रस्ताव सौंपा। स्वराज वेलफेयर संगठन संगठन के पदाधिकारी ने उपायुक्त तोरल एस रवीश से कहा कि सर आज से हर दिन बड़ी संख्या में लोग कुल्लू जिला मुख्यालय में 70,80 और 100 किलोमीटर चलकर पहुंचते हैं ऐसे में कई बार जिला मुख्यालय में रुकने के लिए सराज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते होटल में अधिक खर्च कर रहना पड़ता है ऐसे में सराज वेलफेयर एसोसिएशन आने वाले समय में सराज से आने वाले लोगों को सराज भवन निर्माण करना चाहता है जिसके लिए सरकार 67 विश्वा भूमि वैलफेयर के लिए सिराज वैलफेयर एसोसिएशन के नाम करें जिसमें भविष्य में एक भवन बनकर शराब से आने वाले लोगों को रात्रि ठहराव के लिए सुविधा दी जाएगी।
सराज वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद राणा ने कहा कि उपायुक्त महोदय से यह मांग की है कि श्रद्धा से बड़ी संख्या में हमारे लोग जिला मुख्यालय में इलाज करवाने या सरकारी सरकारी कार्य के लिए आते हैं ऐसे में लोगों को जिला मुख्यालय में रहने के लिए परेशानियां जल्दी पड़ती है उन्होंने कहा कि बंजार,बालीचौकी और सैंज घाटी के लोगों की सुविधा के लिए सराज भवन निर्माण के लिए 6,7 विस्वा भूमि सरकार प्रशासन मुहैया करवाएं। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि लोगों को रात्रि ठहराव के लिए जिला मुख्यालय में उचित सुविधाएं मिले इसके लिए भविष्य में भव्य भवन का निर्माण कर लोगों को उचित सुविधाएं दी जाएगी उन्होंने कहा किसके लिए हम मुख्यमंत्री से भी जल्द मिलेंगे ताकि सरकार सराज भवन निर्माण के लिए सहयोग करें और सराज के लोगों को जिला मुख्यालय में ठहरने के लिए अच्छा प्रबंध हो सके।
सराज वैलफेयर के महासचिव डीएस दुग्गल और चीफ पैटन दलीप सिंह ठाकुर ने कहा सराज वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू समाज सेवा के लिए जनहितों के लिए कार्य करती आ रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में कुल्लू जिला मुख्यालय में सर आज भवन निर्माण के लिए डीसी महोदय से भूमि सराज वैलफेयर एसोसिएशन के नाम करने की मांग की है उन्होंने कहा कि सर आज भवन में सराज के लोगों को इमरजेंसी में रहने खाने पीने बट ठहरने के लिए उचित व्यवस्था हो सके इसके लिए संगठन के द्वारा भवन निर्माण करने के लिए डीसी कुल्लू से भूमि देने की मांग की है