कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो में शुरू हुई ई टिकटिंग

अड्डा इंचार्ज मनोज ने ई टिकटिंग मशीने परिचालकों की वितरित

न्यूज़ मिशन
कुललु
हिमाचल पथ परिवहन निगम की आज से कुल्लू डिपो में नई ई टिकटिंग मशीने आ गयी है और परिचालकों को दे दी गई है । आज से ये सौगात यात्रियों को दे दी जाएगी इसे यात्रियों को खुले पैसे रखने का झंझट खत्म हो जाएगा । अब यात्री अपना किराया गूगल पे, फोन पे ,पेटीएम व यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं । इसमें डेबिट कार्ड की सुविधा भी है आज से यात्रियों की सुविधा के लिए यह मशीन मनोज अड्डा इंचार्ज द्वारा परीचालकों को दे दी गई है । आज से यात्री बसों में अपना किराया डिजिटल माध्यम से दे सकते हैं । अड्डा इंचार्ज मनोज ने सभी यात्रियों से अपील की है कि कृपया इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now