श्रीखंड महादेव यात्रा में पहले दिन डेढ़ हजार श्रद्धालु यात्रा पर हुए रवाना
श्रीखंड महादेव यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं की आस्था का जन सैलाब
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसडीआरएफ की 2 टुकड़िया तैनात
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम पार्वती बाग में तैनात
न्यूज मिशन
कुल्लू
पार्वती बाग की चढ़ाई पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेस्क्यू टीम ने लगाई रोपसभी बेस कैंप पर सेक्टर मजिस्ट्रेट किए तैनात
एंकरउत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा आधिकारिक तौर पर रविवार 14 जुलाई से शुरु किया गया है। यह यात्रा 14 से 27 जुलाई तक यह यात्रा चलेगी। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश 3 किलोमीटर पैदल चलकर बेस कैंप सिंहगाड़ देर शाम पहुंची। यहां उन्होंने श्रीखंड सेवा समिति के पंडाल में शिव भक्तों के साथ संध्याकाल की शिव आरती में हिस्सा लिया। यहां पर सभी तैयारियों का निरीक्षण भी किया। सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप सुनिश्चित किया जा रहा है, इसका भी उन्होंने निरीक्षण किया। रविवार सुबह 5 बजे उपायुक्त कुल्लू ने पहला जत्था यात्रा के लिए रवाना किया। इसके बाद विभिन्न जत्थों में करीब डेढ हज़ार श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। वीओ- उपयुक्त कुल्लू टोल असराविश ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा आज विधिवत रूप से शुरू हुई है।उन्होंने कहा की 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक 15 दिनों की यह धार्मिक यात्रा रहेगी उन्होंने कहा कि 34 किलोमीटर पैदल धार्मिक यात्रा कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है उन्होंने कहा कि इस बार की श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा से पूर्व श्रीखंड के रास्ते बनाकर तैयार किए हैं और रास्ते में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से तैयार कर दी गई है। यात्रा में पुलिस, रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ, मेडिकल, रेवन्यू, की टीमें हर बेस कैंप पर तैनात की गई है। उन्होंने शिव भक्तों से यात्रा में मादक पदार्थों का सेवन न करने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की है। और रेखा किस यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और ऐसे में सभी श्रद्धालुओं का मेडिकल चेकअप सिंह हार्ड बेस कम पर किया जा रहा है उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि इस यात्रा के लिए मेडिकल जांच के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें और जहां भी बेस कैंप स्थापित किया गया वहां पर नियमित डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए। उन्होंने कहा कि सभी बेस कैंप पर मजिस्ट्रेट सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्वती बाग बेस कैंप अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम तैनात की गई है वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप लगाई गई है ताकि चढ़ाई पर श्रद्धालुओं को चढ़ाने के लिए आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि शनिवार को यह यात्रा शुरू हुई है और ऐसे में तीन दिन के बाद सोमवार को श्रद्धालु श्रीखंड महादेव में पहुंचेंगे और सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ हजार लोग पहले दिन श्रीखंड महादेव की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रास्तों में स्ट्रीट लाइट शौचालय और पीने के पानी की सुविधा की गई हैबाईट-तोरुल एस रवीश, उपयुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष श्रीखंड महादेव यात्रारिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू