18570 फीट श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा का उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने किया शुभारंभ
देशभर के कोने-कोने से आए 700 से अधिक श्रद्धालुओं का पहला जत्थे यात्रा के लिए हुआ रवाना
32 किलोमीटर पैदल धार्मिक यात्रा में होगा श्रद्धालुओं की कठिन परीक्षा
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर लगाए बेस कैंप मेडिकल जांच की मिलेगी सुविधा
श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने किए पुख्ता प्रबंध
14 जुलाई से 27 जुलाई तक होगी ऑफिशियली धार्मिक यात्रा
न्यूज मिशन
कुल्लू
उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा का शुभारंभ उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने किया इस दौरान उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस तुरंत जय शिव शंकर हर हर महादेव के तारों की गूंज के साथ श्रद्धालु श्रीखंड महादेव यात्रा पर रवाना हुए। श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा 32 किलोमीटर पैदल 18570 फीट की ऊंचाई पर पत्थर फीट के शिवलिंग के दर्शन होते हैं इस यात्रा में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह बेस कैंप बनाए गए हैं जहां पर श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई है यात्रा के अलग-अलग पड़ाव में बेस कैंप पर डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच करेगी। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सिंहगाड़ बेस कैंप पर रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को इस यात्रा में जाने की अनुमति दी जा रही है। श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की जा रही है।
श्रीखंड महादेव यात्रा में प्रशासनिक की तरफ से सिंहगाड़, थाचडु,भीम डवार, पार्वती बाग मेडिकल कैंप और रेस्कयू टीमें तैनात की गई है ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को तबीयत खराब होने पर तुरंत रेस्कयू करने के लिए टीम तैनात की गई है
गौर रहे कि श्री खंड महा देव यात्राा 18570 फीट ऊंची है जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण श्रद्वालुओं सांस की दिक्कतों के कारण तबीयत खराब होने पर रेस्कयू के लिए मदद की गई है।
गौर रहे कि इस कठिन धार्मिक यात्रा में हर साल श्रद्वालुओ की मौत होती है ऐसे में प्रशासन की तरफ से यात्रा पर जाने बाजे श्रद्वालुओं के लिए सूचना बोर्ड के माध्यम से श्रद्वालुओ को क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके लिए सूचना बोर्ड लगाए गए है।
उपयुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश निकाह की आज से श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू हुई है उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुभकामनाएं और इस यात्रा में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें।उन्होंने कहा कि 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक यह यात्रा चलेगी इस यात्रा के लिए रास्तों को ठीक करवाया गया है उन्होंने कहा कि जिला परिषद की तरफ से विशेष स्वस्थ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं को कूड़ा कचरा के लिए गार्बेज बैग उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया की अपनी सुरक्षा के लिए इस यात्रा में जाने से पहले मेडिकल जांच जरुर करवा और कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेक और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि आज से श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा प्रशासनिक तौर पर शुरू हुई है उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि अपने साथ ले जाने वाला प्लास्टिक का कचरा वापस लाएं और इस सैनिटेशन ड्राइव में हमारा सहयोग करें और महादेव सभी की मनोकामना पूरी करें।