3600 वीघा रूपी नौतोड़ जमीनों के पट्टे तैयार कर सरकारी भूमि को बेचकर हो रहा बड़ा घोटाला -ओम प्रकाश शर्मा
कहा-पूर्व चीफ सेक्रट्ररी,हाईकोर्ट के पूर्व जज व पूर्व डीसी व डाक्टरों को कैसे मिली रूपी नौतोड़ जमीनों के पट्टे सुप्रीम कोर्ट करें जांच
4 हजार भूमिहीन आवासहीनों के नजायज कब्जो के मामलो को लेकर सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएगें दरवाजा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला भूमिहीन आवासहीनों कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते कहाकि प्रदेश सरकार ने 2017 उच्च न्यायलय के आदेश के बावजूद भूमिहीन और आवासहीनों के नजायत कब्जों को लेकर कोई पॉलिसी का प्राबंधान किया।उन्होंनेकहाकि उच्च न्यायलय ने 2017 में प्रदेश सरकार को निर्देश दिए थे कि 5 वीघा से कम भूमि नजायज कब्जों को लेकर पॉलिसी बनाकर नियमित करें।उन्होंने कहाकि पदेश सरकार ने 4 सालों में आवासहीन और भूमिहीनों के कब्जों को नियमित करने के लिए कुछ नहीं किया ।उन्होंने कहाकि भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद 4 हजार लोगों के मामलें को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें।उन्होंने कहाकि एक देश में दो कानून नहीं चलेगे। एक तरफ रूपी नौतोड़ के नाम पर बड़े बड़े अधिकारियों व लीडरों को हजारों वीघा भूमि मिली हुई है और दूसरी तरफ हजारों लोगों ने रहने के लिए छोटे छोट मकान बनाकर कब्जे किए है उनके लिए सरकार कोई पॉलिसी बनाकर नियमित नहीं कर रही है।उन्होने कहाकि गरीब परिवारों को भी उनका हक है कि रहने के लिए उचित जगह मिलनी चाहिए इसके लिए सरकार को गरीब परिवारों के लिए प्रबंध करना चाहिए।उन्होने कहाकि 14 नंवबर 1957 में रूपी नौतोड़ सरकार को समाहित हुई है और रूपी नौतोड़ के वारिसानों को पैमेट हुई है । लेकिन रूपी नौतोड़ के पट्टें बनाकर बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है और अमीर लोग एक तरफ पट्टे लेकर दूसरी तरफ जमीनें बेच रहे है। ऐसे में डीसी कुल्लू इसको लेकर चिंतित है। जिसको लेकर डीसी कुल्लू राजस्व विभाग से रूपी नौतोड़ के इतंकाल के लिए पेंडिंग है ऐसे में इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग करते है।उन्होंने कहकि रूपी वैली में नौतोड़ के नाम पर एक तरफ जमीन का पट्टा लेते है और दूसरी तरफ पट्टें लेकर जमीनें बेची जा रही है।उन्होंने कहाकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट एसआईटी का गंठन कर जांच पड़ताल करें। उन्होंने कहाकि रूपी वैली में नौतोड़ के नाम पर मंदिर,घासनी व शमशान घाट के पट्टे बनाकर घोटाला किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि रूपी नौतोड़ 36 सौ भूमि पर बड़े स्तर पर घोटाले हो रहे है ऐसे में इसको लेकर सुप्रीम से सीआईबी आई जांच की मांग करेंगे। ताकि भबिष्य में रूपी नौतोड़ के नाम पर जमीनों का घोटाले को रोका जा सके।