कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

2 दिनों के भीतर लैंड स्लाइड रोकने के लिए कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा चक्का जाम-विशाल मंहत

ग्रामीणों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को ज्ञापन देकर लैंड स्लाइड को रोकने के लिए आरसीसी सुरक्षा दीवार लगाने की  मांग

फोरलेन निर्माण से लैड स्लाइड के चलते देवधार गांव के 2 दर्जनों ग्रामीणों की जमीनों व घरों को हुआ नुक्सान

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के नेऊली पंचायत के देवधार गांव के ग्रामीणों ने लैड स्लाइड की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग को ज्ञापन देकर आरसीसी सुरक्षा दीवार लगाने की मांग  की । इस दौरान बीडीसी विशाल मंहत व पंचायत प्रधान अशोक कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से लैड स्लाइड के कारण ग्रामीणों की जमीनों व घर श्रतिग्रस्त हुए है और लगातार हो रही लैंड स्लाइड से कई मकानों को नुक्सान होने का खतरा बना हुआ है और गांव को जाने बाले रास्ता श्रतिग्रस्त हुए है। ऐसे में ग्रामीणों को आने जाने के लिए रास्ता न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नेऊली वार्ड के बीडीसी विशाल महंत ने कहाकि नेऊली पंचायत के देवधार गांव में फोरलेन निर्माण के चलते लगातार लैंड स्लाइड होने से दर्जनों मकानों व कई वीघा भूमि को नुक्सान हुआ है।उन्होंने कहाकि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए कई बार डीसी,एसडीएम को ज्ञापन दिया और एसडीएम साहब और एनएचएआई के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण भी किया और पिछले 2 सप्ताह से लैंड स्लाइड को रोकने के लिए आसीसी सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू नहीं किया गया है।उन्होंने कहाकि आज फिर से डीसी कुल्लू को ज्ञापन देकर कंपनी प्रबंधन को जल्द शुरू करने सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है।उन्होंने कहाकि 2 दिनों के भीतर लैंड स्लाइड को रोकने के लिए कार्य शुरू नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा।

पीड़ित महिला सोनिका कात्यान  ने कहाकि फोरलेन निर्माण से हमारे जमीनों व घरों को नुक्सान पहुंच रहा है ऐसे में लैंड स्लाइड के कारण गांव को जाने बाला रास्ता बंद हो गया है ऐसे में प्रशासन लैंड स्लाइड को रोकने के लिए प्रशासन सरकार उचित कदम उठाए । ऐसे में बुजुर्गो को अस्पताल ले जाने के लिए रास्ता भी बंद हो गया है ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द आरसीसी सुरक्षा दीवार लगाकर हमारे घरों को जमीनों को नुक्सान होने से बचाया जा सके।

स्थानीय निवासी विशाल ने कहाकि फोरलेन निर्माण से देवधार व चौकी डोभी गांव के ग्रामीणों को उजड़ने का खतरा पैदा हो गए है।उन्होंने कहाकि फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी ने लैंड स्लाइड को रोकने के लिए क्रेटवॉल लगाए थे लेकिन यहां पर आरसीसी की पक्की दीवार लगाने की जरूरत है।उन्होंने कहाकि ऐसे में लैंड स्लाइड को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक से सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है जिससे लैंड स्लाइड को हमेशा के लिए रोका जा सके।उन्होंने कहाकि अब तक जो कार्य हुआ है उससे हम संतुष्ट नहीं है ऐसे में प्रशासन सरकार गांव को बचाने के लिए ठीक प्रकार से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें जिससे लोगों के घरों व जमीनों को सुरक्षित किया जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now