लगघाटी के भुट्ठी में एचआरटीसी बस का एयर प्रेशर हुआ लीक ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
करीब 60 से अधिक सवारियों थी सवार
घंटो यातायात अबरुद्ध होने से जनता हुई परेशान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के भुट्टी में एचआरटीसी की बस एयर प्रेशर लीक होने से अपरा तफ़री मची इस दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला,बस में 60 से अधिक सवारियों सवार थी। मिली जानकारी के मुताबिक लगघाटी के कुल्लू से कालंग बस में उसे वक्त अपना तफरी जब बस भुट्टी गांव से 200 मीटर दूर अचानक बस का एयर प्रेशर लीक हुआ। इस दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से ड्राइवर ने बस को पहाड़ी की तरफ बैक किया जिससे बड़ा हादसा टला वही इस घटना के बाद घंटो जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ समय के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के मैकेनिक घटना स्तर पर पहुंचे और बस को रिपेयर किया। उधर आरएम कुल्लू डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू से कालंग बस में अचानक खराबी आई उसे वक्त बस चलाई पर चढ़ रही थी कि अचानक एयर प्रेशर लीक होने से बस ड्राइवर ने हैंड ब्रेक का उपयोग नहीं किया जिससे बस के पिछले हिस्से को नुक्सान हुआ है।उन्होंने कहाकि