कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

चमन लाल ठाकुर को कुल्लू जिला पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष की सर्व सहमति से सौंपी कमान

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर और महासचिव पवित्र ठाकुर को चुना

अटल सदन के सभागार में कुल्लू जिला पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ का जिला अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में कुल्लू जिला पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया इस मौके पर हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य महासचिव सेवा निवृत प्रीतम बौद्ध , राज्य बरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत परमार,राज्य महासचिव रवि पाल ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। इस दौरान सर्व सहमति से चमन ठाकुर को अध्यक्ष और बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, और महासचिव के लिए पवित्र ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना।इस मौके पर पर्यवेक्षक रवि पाल ने अध्यक्ष, बरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव को पद की शपथ दिलाई। सभी कर्मचारियों ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी का फूलमालाओं से स्वागत किया इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष चमन लाल ने मंच से कार्यकारिणी का विस्तार किया।जिसमें चीफ एडवाइजर शेर सिंह, सह सचिव राधे श्याम ,संगठन सचिव रमेश चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा ,लेखपाल राजकुमार उपाध्यक्ष महिला बिंग सुखदासी को जिम्मेबारी सौंपी।
इस मौके पर जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव तेजा सिंह भी मौजूद रहे।

राज्य महासचिव हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग महासंघ एवं पर्यवेक्षक रवि पाल ने कहा कि पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ इकाई कुल्लू जिला का चुनाव सर्व सहमति से हुआ इसमें चमन ठाकुर को अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पवित्र ठाकुर को महासचिव चुना गया उन्होंने कहा कि पूरे कुल्लू जिला के पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला से पशुपालन विभाग ने जिला कार्यकारिणी का चुनाव पूरा किया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश पर के सभी जिलों में कार्य करने का चुनाव किया जाएगा और उसके बाद राज्य कार्यकारिणी का चुनाव भी कुल्लू जिला में किया जाएगा उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग कर्मचारी महासंघ के द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष उठाएंगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कर्मचारियों की डीपीसी और पदनाम व खाली पदों की भर्ती को लेकर सरकार के समक्ष आवाज उठाई जाएगी ।।
पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ जिला कुल्लू के नव नियुक्त अध्यक्ष चमन ठाकुर ने कहा कि समस्त कुल्लू जिला पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारियों कवर प्रकट करता हूं उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के कर्मचारियों विभिन्न मांगों को लेकर आगामी समय में प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाई जाएगी उन्होंने कहा कि चीफ फार्मासिस्ट की नियुक्ति और फार्मासिस्ट से एएचए की नियुक्ति के लिए डीपीसी नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 सालों से संघर्ष कर रहे हैं और रेगुलर नहीं हुए हैं उन्होंने कहा कि उनको लेकर भी सरकार के समक्ष आवाज उठाई जाएगी उनका कैसे में पशुपालन विभाग में जिस प्रकार खाली पद पड़े हुए हैं। उनको भरने के लिए भी सरकार से मांग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now