जिला सहकार संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न ,20.12 लाख का बजट पारित: सत्य प्रकाश ठाकुर
सहकारी सभाओ को निजी भवन बनाने के लिए भूमि खरीदने हेतु सेक्शन 118 में दी जाए छूट
जीएसटी 12 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत किया जाए l
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला सहकार संघ कुल्लू का वार्षिक अधिवेशन जिला सहकार संघ कुल्लू में संपन्न हुआ। कुल्लू जिला सहकारी संघ समित के अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने इसकी अध्यक्षता की। इस अवसर पर कई प्रस्ताव पारित किए गए और सालाना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहकार संघ का सालाना बजट 20.12 लाख रुपए पारित किया गया।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जिला सहकार संघ आज अपने पांव पर खड़ा है और कभी न घाटे में रहा और न भविष्य में रहेगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू सहकार संघ देश के अग्रणी संघों में शामिल है और यहां संघ ने अपनी आय के स्त्रोत भी पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला की सभी सभाएं जिला संघ के साथ जुड़ी है। उन्होंने कहा कि जुलाई के पहले हफ्ते प्रशिक्षण शिविर होगा।
बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारी संघ समित के अध्यक्ष एवं पूर्व बागबानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि 20.12 लाख रूपए का वार्षिक बजट पास किया गया है जल्दी ही यहां पर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे l इसके अलावा यह पास किया कि सरकारी सभाओ को कई जगह से मदद मिलती है परंतु वह अपना भवन नहीं बना सकते इसके लिए उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सेक्शन 118 में संशोधन किया जाए ताकि सहकारी सभाएं उनको वह अपनी जमीन ले सके और उसे पर अपना भवन बना सके l उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं को अपने विकास के लिए अपने निजी भवनों के बहुत जरूरत है l उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी यही चाहती है कि सरकारी सभाओं को आगे लाया जाए l उन्होंने कहा कि यहां प्रस्ताव आया है कि राष्ट्रीय स्तर पर जो जीएसटी लिया जाता है उसमें से सहकारिता को भी कुछ हिस्सा दया जाए ताकि वह अपना विकास कर सके l इसके अलावा जीएसटी 12 प्रतिशत से घटा कर 5 प्रतिशत किया जाए l इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत,बलदेव ठाकुर सहित जिला भर की सोसायटियों के सदस्य मौजूद रहे।