कुल्लू जिला में प्री मानसून की दस्तक झमाझम बारिश से,मौसम हुआ सुहावना
चिलचिलाती गर्मी से जनता को मिली बड़ी राहत किसानों बागवानों की फसलों को भी मिली संजीवनी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में प्री मानसून की दस्तक हुई है जिससे दिनभर मौसम साफ होने के बाद शाम के समय झमाझम बारिश से लोगों ने जहां गर्मी से बड़ी राहत ली वही किसने बागवानों की फसलों को भी संजीवनी मिली है ऐसे में बीते एक सप्ताह से कुल्लू जिला में गर्मी के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी जिसके चलते पर करीब 40 डिग्री पहुंच गया था बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट हुई है जिसके चलते जनता को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
स्थानीय निवासी हीरा लाल जस्पा ने कहा कि आज अचानक बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है उन्होंने कहा दिन के समय तेज धूप से गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी ऐसे में लोगों को दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था उन्होंने कहा कि किसने बागवानों की फसलों को भी सुख के चलते खराब हो रही थी लेकिन बारिश होने से जहां गर्मी से बड़ी राहत मिली है वहीं किसने बागबानो की फसलों को भी संजीवनी मिली है।।
स्थानीय निवासी डाक्टर हीरामणी ने कहा कुल्लू जिला में प्री मानसून की शुरूआत हुई है।उन्होंने कहाकि कुल्लू में बारिश होने से आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि फल सब्जियों के लिए भी इससे लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते खेतों में सूखा पड़ रहा था उन्होंने कहा कि ऐसे में बारिश होने से फल सब्जियों को संजीवनी मिली है और मौसम कुल्लू घाटी में सुहावना हुआ है