कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सैंज नदी की कृत्रिम झील में नहाते समयडूबा आईटीआई का छात्र की हुई मौत
सैंज में नदी में डूबा आईटीआई का छात्र की हुई मौत
न्यूज़ मिशन
सैंज
सैंज कॉलेज भवन निर्माण स्थल के समीप एक छात्र के नदी में डूब जाने से मौत हुई हैं। पुलिस व स्थानीय युवाओं की मदद से शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर छानवीनशूरू की है ! युवा की पहचान शारण गांव के ओम प्रकाश सुपुत्र देहरु सिंह उम्र 21 वर्ष के रूप में की गयी ! युवा ITI में अध्यनरत्त था व गर्मी में नदी में नहाने आया था। जिसके चलते छात्र की नदी में डूबने से मौत हुई।मामलें में पुलिया छानवीन कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज है।