कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू में बरसी राहत की बारिश,मौसम हुआ सुहावना

चिलचिलाती गर्मी से जनता को मिली बड़ी राहत किसानों बागवानों की फसलों को भी मिली संजीवनी

न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में लंबे समय के बाद अचानक आसमान से राहत की बारिश बरसी ऐसे में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश के बीच लोगों ने जहां गर्मी से बड़ी राहत ली वही किसने बागवानों की फसलों को भी संजीवनी मिली है ऐसे में बीते एक सप्ताह से कुल्लू जिला में गर्मी के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी जिसके चलते पर करीब 40 डिग्री पहुंच गया था बारिश होने से तापमान में हल्की गिरावट हुई है जिसके चलते जनता को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
वीओ- स्थानी निवासी भूपेंद्र पाल ने कहा कि आज अचानक बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है उन्होंने कहा कि बीते दिनों तेज धूप से गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी ऐसे में लोगों को दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था उन्होंने कहा कि किसने बागवानों की फसलों को भी सुख के चलते खराब हो रही थी लेकिन बारिश होने से जहां गर्मी से बड़ी राहत मिली है वहीं किसने बागबानो की फसलों को भी संजीवनी मिली है।।
स्थानीय निवासी सूबोध कुमार सूद ने कहा कि बारिश होने से आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि फल सब्जियों के लिए भी इससे लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते खेतों में सूखा पड़ रहा था उन्होंने कहा कि ऐसे में बारिश होने से फल सब्जियों को संजीवनी मिली है और मौसम कुल्लू घाटी में सुहावना हुआ है
स्थानीय निवासी अनीता शर्मा ने कहा कि कुल्लू में बारिश होने से गर्मी से बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि बीते दिनों गर्मी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था लेकिन आज जिस तरह से यह बारिश हुई है उसे मौसम ठंडा हुआ है और सुहावना मौसम में अच्छा लग रहा है।
टूरिस्ट मनीष वर्मा ने कहा कि सुबह से ही बहुत ज्यादा गर्मी हो रही थी कि अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह से पहाड़ों में इन्फ्राट्रक्चर्ड ड्यूल हो रहा है खासकर पहाड़ों को काटकर टनल बनाई जा रही है उसे पहाड़ों में क्लाइमेट चेंज हो रहा है खासकर अगर बात करें तो जिस प्रकार मनाली और कुल्लू में भी गर्मी का मौसम हो रहा है जहां पर कभी पंखा का उपयोग नहीं किया जा सकता था वहां अब एक का उपयोग किया जाता है तो इससे साफ जाहिर होता है इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से क्लाइमेट चेंज हो रहा है और आने वाले समय में और ज्यादा गर्मी कुल्लू मनाली में होगी।
स्थानी निवासी भूपेंद्र पाल ने कहा कि कुल्लू जिला में अचानक बारिश हुई है जिसके चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई है और मौसम सुहावना हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now