देश की एकता अखंडता को किसी की नजर ना लगे मुल्ख में हमेशा अमन शांति रहे- मौलाना नबाव हाशमी
कहा- मुल्ख् के अमन शांति के लिए मांगी दुआएं
कुल्लू जिला ईद उल अजहा का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरों को गले लगाकर दी बधाई
सैंकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद आखाड़ा बाजार में की नमाज अदा
न्यूज मिशन
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू जिला में ईद-उल-अजहा का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया।इस अवसर पर कुल्लू जिला की सभी मस्जिदों में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ ईद अल अजहा की नमाज अदा की। कुल्लू के आखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। जिसके बाद एक दूसरे को ईद की बधाई भी दी। जिला भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकटठा होकर नमाज अदा दी। कुल्लू में मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में ईद की धूम रही और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कुल्लू में भुंतर, मनाली, पतलीकुहल, जिया, बजौरा सहित कई विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने आखाड़ा बाजार में इकटठा होकर नमाज अदा दी।
जामा मस्जिद आखाड़ा बाजार के हाशमी मौलाना ने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर दुनियां में खुशी अमन चैन रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।सभी प्यार मोहबत से आपस में मिलजुल कर रहे है जिससे देश में भाईचारा एकता हमेशा बनी रहे।उन्होंने कहा कि इस बार ईद के मुबारक मौके पर हर्षोल्लास के साथ ईद नहीं मनाई जाएगी।उन्होंने कहाकि आज के दिन अल्ला से यह दुआएं करते है कि मुल्ख में हमेशा अमन शांति रहे है सभी एक दूसरे आपसी भाई चारा रहे है।उन्होंने कहाकि आपस के पड़ोस रिश्तेदारों के बारे में दु:ख में मदद करें ताकि इंसानियत हमेशा मिंदा रहे है।
कुल्लू के स्थानीय निवासी फिरासत उल्लाह खांन ने कहाकि देश की खुशी अनेकता में एकता का संदेश ईद का त्यौहार पर नफरत मिटाकर एक दूसरे से आपसी भाई चारा बना रहे।उन्होने कहाकि ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है इसे ईद ए कुर्बानी भी कहा जाता है है।उन्होंने कहाकि कुर्बानी का मतलब जानवर कुर्बान करना ही नहीं है अपने अंदर की बुराईयां मिटाना है।उन्होंने कहाकि देशवासियों को आज के दिन यहीं संदेश है कि एक दूसरे से जलन आपसी मनमुआव भुलाकर देश के विकास तरक्की के लिए अपना योगदान दे ।