कुल्लू जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग ने बर्ष 2023-24 में 11 करोड़ 42 लाख 88 हजार 922 का राजस्व किया एकत्र-नरेंद्र सेन
कहा-एक्सरसाइज पॉलिसी में इस बर्ष पीके सेस देशी शराब 2 रुपये और अंग्रेजी शराब पर 5 रुपये अतिरिक्त कर की जा रही रिकवरी
गौवंश सेस में 1 करोड़ 31 लाख 78 हजार 133 रुपये राजस्व किए एकत्र
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा एक्साइज पॉलिसी के माध्यम से राजस्व इकट्ठा किया जाता है जिसके लिए सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी एवं करधन विभाग के द्वारा राजस्व किया जाता है ऐसे में विभिन्न विकास का कार्यों के क्रियान्वयन के लिए सरकार के द्वारा एक्साइज पॉलिसी में कर और उपकर के माध्यम से राजस्व एकत्र किया जाता है।कुल्लू जिला में राशब पर विभिन्न सेस के माध्यम आबाकारी एवं कराधान विभाग ने पिछले बर्ष 11 करोड़ 42 लाख 88 हजार 922 का राजस्व एकत्र किया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग जिला कुल्लू उपायुक्त नरेंद्र सेन ने कहा कि वर्ष 2023 -24 में लाइसेंस फीस के तौर पर 231 करोड रुपए एकत्र किए थे उन्होंने कहा कि बीते वर्ष कुल्लू जिला में शराब की बिक्री पर विभिन्न प्रकार के कर और उपकरो के द्वारा जिसमें अंग्रेजी शराब देशी शराब बीयर व्हिस्की फ्रूट वाइन सहित अन्य शराब पर विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन करने के लिए लिए प्रकार के कर और उपकारों प्रावधान रखती है उन्होंने कहा कि प्रदीप बोतल के हिसाब से 5:30 अतिरिक्त कर लगता है जिसमें 2 पंचायत फंड डेढ रुपये एंबुलेंस फंड ढाई रुपए को गौ वंश फंड मिलकर 5:30 होता है इसके अलावा बीते वर्ष सरकार की तरफ से मिल्कासस के रूप में 10 प्रति बोतल का प्रावधान रखा है उन्होंने कहा कि बीते बर्ष विभिन्न प्रकार के मादक पेय पदार्थ से 9121421 बोतलों की बिक्री हुई थी जिसमें 114288922 रुपये राजस्व में एकत्र हुए है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मिल्क सेस के रूप में 89032290 रुपये और पंचायत कर 6815245 राजस्व एकत्र किए इसके इलावा गौवंश करोड़ 31 लाख 78 हजार 133 रुपये राजस्व एकत्र किए गए इसके इलाबा एम्बुलेंस फंड के तौर पर प्रति बोतल 1 रुपये 5271253 रुपये का राजस्व एकत्र हुआ है। उन्होंने कहा कि मिल्क सेस के रूप में एक शराब की एक पेटी पर 120 रुपए राजस्व एकत्र किया जा रहा है। अमेरिका की इस वर्ष सरकार के द्वारा एक नया कर एक्साइज पॉलिसी में इंप्लीमेंट किया गया है जिसमें प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से लगाया है उन्होंने कहा कि पीके सेस देसी शराब पर 2 रुपयेऔर बी आई आई अंग्रेजी शराब पर 5 रुपये प्रति बोतल पीके सेस की रिकवरी की जा रही है।