जिला कुल्लू के 3 परीक्षा केन्द्रों में डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 1145 अभियार्थी ने दी परीक्षा
93 अभियार्थियों ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा में नहीं लिया भाग
सीनियर सेंकडरी स्कूल भुंतर में डीएलएड प्रवेश परीक्षा पुरूष अभ्यार्थी ने नहीं लिया भाग
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे प्रदेश भर में आज शिक्षा विभाग के द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । कुल्लू जिला में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्रो पर 1145 अभियार्थियों ने भाग लिया जब कि 93 अभियार्थी ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। वहीं जिला मुख्यालय कन्या सीनियर सेंकडरी विद्यालय सुल्तानपुर में 300 में 272 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 28 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। शहीद श्री बालकृष्ण आर्दश सीनियर सैंकड़री स्कूल ढालपुर में 345 अभ्यर्थियों में से 318 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 27 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही राजकीय उत्कृष्ट बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर में में 500 में से 462 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 38 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे है। कुल्लू जिलाभर में आधा दर्जन् से अधिक डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थपित किए गए थे।
वीओ- राजकीय उत्कृष्ट बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर सुपरिंटेंडेंट लेखराज ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा का आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थियों में से 462 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 38 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र में फीमेल अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जवकि मेल कैंडिडेट कोई भी नहीं था। उन्होंने कहा कि यह एक सोचने का भविष्य भी है की मेल कैंडिडेट क्यों इस परीक्षा को नहीं दे रहा है। जिसमें फीमेल कैंडिडेट बढ़ चलकर भाग ले रही है। उन्होंने कहा की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के मध्य नजर आयोजित करवाई गई। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की गई थी और परीक्षा बड़े सुचारू रूप से आयोजित हुई।
बाईट-लेखराज,सुपरिंटेंडेंट राजकीय उत्कृष्ट बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू