कुल्लू, मनाली,कसोल,मनिकर्ण में व्यास,पार्वती नदी के किनारे पानी के पास जाने पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश-तोरुल एस रवीश
कहा-सड़क किनारे रेहड़ी फेहड़ी लगाकर टूरिस्टों को रोकने बालों को हटाने के भी दिए निर्देश
कुल्लू जिला में प्रशासन ने व्यास, पार्वती नदी किनारे पानी में अठखेलियाँ करने पर टूरिस्टों से बरती जा रही सख्ती
होटल एसोसिएशन के स्टाफ भी टूरिस्टों को नदी किनारे न जाने के लिए करें जागरूक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की व्यास और पार्वती नदी के किनारे पानी के बीच सेल्फी और अठखेलियाँ क करने वाले पर्यटकों के साथ बढ़ रहे हादसों के बाद जिला प्रशासन ने अब सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए हैं ऐसे में कुल्लू से मनाली और भुंतर से मनिकर्ण तक व्यास और पार्वती नदी के किनारे पुलिस प्रशासन को नियमों का उल्लंघन करने वाले टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।जिसमें 1 हजार से 5 हजार तक जुर्माना वसूला जा रहा है।
उपयुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कुल्लू मनाली मणिकरण में विकास और पार्वती नदी के किनारे पर सेल्फी और इंजॉय करने के लिए जाते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में कई बार पानी के तेज बहाव में बेहतर प्रेरकों की मौत हुई है उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी विभागों और उपमंडल अधिकारियों को ब्याज नदी के किनारे पर चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए कहा गया है और इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड और पुलिस के जवानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि व्यास और पार्वती नदी के किनारे पर जाने वाले टूरिस्ट को रोका जाए उन्होंने कहा कि टूरिस्ट को जागरूक करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में व्यास और पार्वती नदी के किनारे जहां पर पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि कई जगह पर उपमंडल अधिकारी को यह निर्देश दिए है कि अगर कोई व्यक्ति रेहड़ी फेहड़ी लगाकर व्यास नदी और पार्वती नदी के किनारे टूरिस्ट को रोक रहा है तो उसे भी वहां से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रेरकों को जागरूक करने के लिए हर दिन पुलिस और तहसीलदार के द्वारा हर दिन टूरिस्ट को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन के द्वारा भी अपने स्टाफ के माध्यम से सभी टूरिस्ट को जागरूक करें ताकि टूरिस्ट विकस और पार्वती नदी के किनारे ना जाए और पानी का स्तर कभी भी बढ़ता और घटना रहता है इसलिए सभी टूरिस्ट से आग्रह है कि वह व्यास और पार्वती नदी के किनारे ना जाए इससे किसी तरह का जान माल का नुकसान हो सकता है