ढालपुर मैदान में मुरम्मत कार्य कर खिलाड़ियों को खेलने के लिए मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं -केशव राम कुल्लवी
कहा-युवा खेलों में भाग लेकर देश प्रदेश में करें कुल्लू का नाम रोशन
ढालपुर मैदान में 3 दिवसीय 7 साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का 16 टीमें ले रही भाग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर खेल मैदान में 3 दिवसीय 7 साइट जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसी टू डीसी के केशव राम कुल्लवी ने किया इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ,रवि ठाकुर महासचिव पवन ठाकुर सहित सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि एसी टू डीसी केशवराम कुलवी का भव्य स्वागत किया। संघ के उपाध्याय देवेंद्र कुमार ने टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान एसी टो डीसी ने खिलाड़ियों से परिचय किया और अपनी शुभकामनाएं दी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला भर की 16 टीमें भाग ले रही है ढालपुर मैदान में 3 दिनों तक 16 टीमों के खिलाड़ी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एसी टू डीसी कुल्लू केशवराम कुल्लवी ने कहा कि कोरोना काल मे युवाओं को खेलों पर पाबन्दियों का सामना करना पड़ा है लेकिन त्ल्लअब2 धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।कुल्लू जिला में 7 साइट फुटबॉल प्रतियोगिता में ज़िला की 16 टीमें भाग ले रही है उन्होंने कहा कि फुटबॉल संघ ने अवगत करवाया है कि ढालपुर मैदान खराब होने से खिलाड़ियों को खेलने के लिए दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है और इसको लेकर प्रशासन की तरफ से जल्द मरम्मत कार्य कर खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने कहा स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ्य मष्तिष्क व आत्मा वास करती है । ऐसे में युवाओं को खेलों में भाग लेकर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू ज़िला का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल्लू ज़िला के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर भी खेल रहे है।