कुल्लू को साफ करने के लिए चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान-हरि सिंह यादव
कहा-नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 1 से 11 वार्ड तक होगी संपूर्ण सफाई
विशेष स्वच्छता अभियान के लिए लोकनिर्माण विभाग से मांगा सहयोग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा कुल्लू को स्वच्छ साफ सुथरा बनाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव के नेतृत्व में नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 1 से लेकर 11 तक सभी वार्डन में सभी जगह साफ-सफाई के लिए नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कुल्लू जिला की सड़के मैदान रास्ते स्वच्छ दिखे। इसके लिए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सभी जगह कूड़ा कचरा मिट्टी पत्थर उठाकर स्वच्छता का संदेश पूरे शहर वासियों को दिया जा रहा है।
तहसीलदार कुल्लू एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव ने कहा कि कुल्लू जिला में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 1 से लेकर 11 तक स्वच्छता अभियान के तहत जहां-जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और नालियां बंद है और इसके अलावा कई सीवरेज की पाइप खराब है और जगह-जगह पर कूड़ा कचरा और मिट्टी पत्थर के ढेर लगे हुए हैं उनको हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया है उन्होंने कहा कि पिछले 15 20 वर्षों से जगह-जगह पर मिट्टी और पत्थर के ढेर लगे हुए हैं उनको भी हटाकर साफ कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसी तरह ढालपुर मैदान में भी सभी मैदाने की साफ सफाई की जा रही है उन्होंने कहा कि पीपल मेले के बाद धौलपुर मैदान में जगह-जगह कूड़ा कचरा फैला हुआ है जिसको साफ करने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे भी जगह-जगह पर मिट्टी पत्थर के ढेर लगे हुए हैं ऐसे में लोक निर्माण विभाग से भी आग्रह किया गया है कि इस स्वच्छता अभियान के लिए वह अपना सहयोग दें उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों को ग्लव्स ऐनक मास्क टोपी सहित सभी तरह के प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि जब तक भी कुल्लू नगर परिषद के सभी एरिया में साफ सफाई पूरी नहीं होगी तब तक यह अभियान चलेगा