बुद्ध पूर्णिमा पर हनुमानी बाग में पूजा करते दीयों से लगी आग 20 हजार रूपये का नुक्सान
अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर पाया काबू
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला मुख्यालय हनुमानी बाग में सुबंह सबरे गोंपा में आगकी घटना हुई। जिसमें किसी प्रकार की घटना नही हुई। जानकारी के अनुसार यह घटना सुवह साढे आठ बजे के करीव पेश आई जव बुद्व पूर्णिमा पर छत पर दीये जला रहे थे और दीये ने एक दूसेरे दीये ने आग पकड़ ली, ओर टीन की छत में जा लगी समय रहते अग्नि शमन विभाग को सुचित कर समय पर आग पर कावूब पाया गया। जानकारी के अनुससार गांपा में 4 दर्जन से अधिक लोग पुजा अर्चना कर रहे थे।इस आग किसर प्रकार नुकसान नहीं हुआ।
छेरिंग डोलकर ने बताया कि आज हमारे यहां पर बुद्ध पूर्णिमा है जिसका आयोजन किया जा रहा था उन्होंने कहा कि वैसे तो एक महीने तक बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन किया जाता है और आज 15 दिन पूरे हो गए हैं तो आज के दिन शुभ मानते हैं और गोप में पूजा का आयोजन चला हुआ था और दिए जला रहे थे दिए जलाते समय एक दूसरे को आग पकड़ लिया उन्होंने कहा कि आज सुबह 8ः30 बजे दिए जला रहे थे तो यह घटना पेश आई उन्होंने कहा कि तीन के छज्जे में आग लगी मैं थोड़ा सा नुकसान हुआ है बाकी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड को भी फोन किया था और सभी समय पर पहुंच गए जिससे आग पर काबू पाया गया उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा आज पूरे विश्व में मनाई जा रही है उन्होंने कहा कि आज एक अनहोनी हो गई एक दूसरे दिए ने आग पकड़ ली जिस कारण से आज भड़क गई और तीन के छत में लगी इसमें कुल 20000 के करीब का नुकसान का आकलन किया गया है उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस आई थी और उन्होंने उचित कार्रवाई अमल में लाई होते, ऐसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है