नर्सिंग पेशा ही नहीं एक जिम्मेदारी भी है-स्नेह लता
कहा-फॉरेनस नाइटिंगिल का जीवन समाज सेवा की प्रेरणा
अटल सदन में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की नर्सिंग स्टाफ ने धूमधाम से मनाया अंतराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय अटल सदन के सभागार में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की नर्सिंग स्टाफ ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह धूमधाम के साथ मनाया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात मेटर्न स्नेह लता ,सुनीता ठाकुर,प्रेम अरोड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलन के साथ हुई। इस अवसर नर्सिंग स्टाफ ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।मेटर्न स्नेह लता ,सुनीता ठाकुर,प्रेम अरोड़ा ने नर्सिंग स्टाफ को पुष्प भेंट कर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे की बधाई दी। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात प्रेम अरोड़ा ने कहा कि नरसिंह एक पैसा ही नहीं एक जिम्मेदारी भी है और हर साल 12 में से लेकर 18 में तक इंटरनेशनल नर्सिंग डे सेलिब्रेशन करते हैं उन्होंने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन फॉरेन्स नाइटिगिल ने शुरुआत की थी उन्होंने कहा कि हम सभी नसों को इस पर गर्व है कि नर्सिंग एक पैसा ही नहीं एक जिम्मेदारी है जो मानव जीवन के बुरे वक्त में बेहतर ढंग से ध्यान रखती है उन्होंने कहा कि नरसिंह के कैसा जुनून है जो समाज को सेवा का भाव सिखाती है उन्होंने कहा कि नरसापुर सितम है जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का भार अपने कंधों पर रखती है और उसे मजबूती प्रदान करती है उन्होंने कहा कि नर्सिंग योद्धाओं के सम्मान है जो रोग से पीड़ित मानव को जीवन और मृत्यु के भाई से बेहतर स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को नर्सिंग के सम्मान का भाव रखना चाहिए उन्होंने कहा कि आसान नहीं होता किसी के जीवन को बचाने के लिए रोगियों के रोगों से लड़ना लेना नर्सिंग के त्याग और समर्पण के लिए मानव जाति नर्सिंग का सदा आभारी रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि फॉरेन्स नाइटिगिल नर्सिंग प्रोफ़ेशन की नींव है इस नींव को कायम रखने के लिए नर्से कार्य कर रही है।उन्होनें कहां कि फॉरेन्स नाइटिगिल के अभिभावक चाहते थे कि वो शादी कर आपने विवाहित जीवन जिये।लेकिन फॉरेन्स नाइटिगिल ने शादी करने से मना किया और योद्धाओं की तरह लड़ना और समाज सेवा की अपने देश के सैनिकों की युद्ध मे घायल सैनिकों की सेवा की। उन्होंने कहा कि फॉरेन्स नाइटिगिल के जीवन से सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।