प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ी पर्यटन गतिविधियों के लिए हुआ बहाल-तोरुल एस रवीश
कहा-मढ़ी ईको फ्रेंडली मार्किट में पर्यटकों को मिलेंगे खाने पीने शौचालय की उचित सुविधाएं
पर्यटकों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों का उठाएंगे आंनद
रोहतांग दर्रा 1 सप्ताह के बाद बहाल होने की ऊमीद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू मनाली में देशभर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं ऐसे में प्रशासन की तरफ से पर्यटकों के लिए की सुविधा के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ी को बहाल किया गया है।प्रशासन की तरफ से रोहतांग दर्रा के लिए सड़क बहाल करने के लिए बीआरओ प्रगति पर कार्य कर रहा है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ी पर्यटन गतिविधियों के लिए बहाल किया है और पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रकार की पर्यटन गतिविधियों का आनंद उठा सके। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के बाद रोहतांग दर्रा के लिए बहाल होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा मढ़ी से रोहतांग सड़क को बहाल करने में बीआरओ काम कर रहे है और मौसम साफ रहने से रोहतांग की कनेक्टिविटी बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रे पर एनजीटी के निर्देश पर गुलाबा में वैरियर स्थापित किया है और मढ़ी में नाका स्थापित किया है।उन्होंने कहा कि रोहतांग के लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग पर परमिट दिए जा रहे है।उन्होंने कहा कि मढ़ी में ईको फ्रेंडली मार्किट में पर्यटकों के लिए खाने पीने के साथ साथ शौचालय की उचित सुविधाएं मिलेंगी।उन्होंने कहा पर्यटकों के कई प्रकार एडवेंचर गतिविधियों शुरू हुई है।