युवा कांग्रेस आपके द्वार सुख-दुःख की भागीदारी- बीर सिंह
मनाली विधानसभा के हलाण -2 के मरजां गांव में गत दिनों आगजनी घटना युवा कांग्रेस ने श्रम दान कर की समाज सेवा
युवा कांग्रेस आपके द्वार सुख-दुःख की भागीदारी- बीर सिं
मनाली विधानसभा के हलाण -2 के मरजां गांव में गत दिनों आगजनी घटना युवा कांग्रेस ने श्रम दान कर की समाज सेवा
कुल्लू
कुल्लू ज़िला के मनाली उपमंडल में युवा कांग्रेस आपके द्वार सुख दुःख की भागीदारी मुहिम के तहत युवा कांग्रेस ने आज मरजां गांव में आगजनी के स्थान पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कुल्लू वीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में श्रम दान किया। जिसमें युवा1 कांग्रेस ने दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर समाज सेवा की। इस अवसर पर मनाली विधानसभा अध्यक्ष चमन लाल, सोशल मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर लक्ष्मण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रोहित महाजन, रोहित महंत, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनाली विधानसभा विनोद ठाकुर, सुशील ठाकुर, सचिव मनीष, अमर ठाकुर, दीप लाल, हेमराज, खेक राम,राजकुमार, योगराज, राकेश, भूपेंद्र कोटिया, शिव चंद, विक्रांत, रिंकू, छबील शर्मा, चमन लाल, मोहर सिंह, हीरा लाल, धर्मवीर, सुनील आदि युवा साथी श्रम दान में मौजूद रहे।।