पीपल मेले में 12 मई की जगह 15 मई तक बाहरी राज्यों के दिया समय-सचिन ठाकुर
कहा- बिजली और पानी के कनेक्शन भी अब काट दिए गए जल्द खाली करें मैदान
अस्थाई मार्किट खाली न करने पर नगर परीषद कुल्लू ने व्यापारियों को हटाने का कार्य किए शुरू
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय ऐतिहासिक ढालपुर मैैदान में पीपल मेले के लिए 28 अपैल से लगी अस्थाई मार्किट में
बाहरी राज्यों के व्यापारी मार्किट खाली करने का नाम नहीं ले रहे है । ऐसे में नगर परिषद ने सभी कारोबारी को मैदान से खदेड़ने का कार्य किया जा रहा है।और साथ ही कारोबारी को जल्द अपना सामान समेटने को कहा गया। नगर परिषद ने कहा कि अगर कोई व्यापारी जल्द मैदान खाली नहीं करेगा तो उसका सारा सामान जवत कर दिया जाएगा। बाहरी राज्यों के व्यापारियों को 12 मई तक दुकान लगाए रखने की अनुमति दी गई थी लेकिन 12 में के बाद से सभी को 15 मई तक जल्द मैदान खाली करने के निर्देश दिए गए थे। जब व्यापारी यहां से जाने का नाम नहीं ले रहे तो नगर परिषद को इन्हें खदेडने शुरू किया है ऐसे में चुनाव होने के कारण चुनावी जनसभा भी यहां पर आयोजित की जाएगी। जिसके चलते नगर परिषदं को ग्राउंड की मेंटेनेंस की जानी है।
वीओ- कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर ने बताया कि पीपल जातर मेला 28 अप्रैल से शुरू हुआ था और व्यापारियों को अपनी दुकानों को लगाने के लिए 12 मई तक का समय दिया था और क्लोजिंग करने तक के लिए इन्हें 15 तारीख तक का समय मिला। इसके दौरान कुछ दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाई गई है जो फैसिलिटी नगर परिषद के द्वारा इन्हें करवाई गई थी। बिजली और पानी की और वह कनेक्शन भी अब काट दिए गए हैं। ताकि इनकी दुकाने समय रहते हुए उठाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगले चुनावी दौरा होने के कारण आगामी दिनों में यहां पर रेलिया भी आयोजित की जाएगी। जिसकी ग्राउंड की प्रॉपर मेंटेनेंस करके प्रशासन को सौप जाएगा। उन्होंने कहा कि आज इनका आखिरी दिन है और ऐसे में यहां से हटाकर वे अपने दूसरी जगह शिफ्ट हो जाए ताकि समय रहत मैदान को ठीक किया जा सके।