राजनीति कोई पार्ट टाईम या फ्रेंसी ड्रेस कंपिटिशन नहीं -बिक्रमादित्य सिंह
कहा-कंगना ने बयान दिया है वापिस मुंबई जाएगी फिल्मों के प्रोजेक्ट पड़ हुए
न्यूज मिशन
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दोहरानाला में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पर कटाक्ष करते हुए कहाकि कंगना रनौत की फिल्में नहीं चल रही है और हिमाचल में कुछ दिनों की शूटिंग के लिए आई है और यहां पर फ्रेंसी ड्रेस पहनकर लोगों का मंनोरंजन कर रहे है।उन्होंने कहाकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कंगना मंडी के अंगना फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है और कंगना का अपना कोई विजन नहीं है और मोदी का गुणागान कर रही है।उन्होंने कहाकि पिछले कल कंगना रनौत ने अपना नामाकंन पत्र भरा और उस जनसभा में कुल्लू के लिए क्या विजन है उसका कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहाकि अब तो गुणगान की सीमा पार कर दी और अब कह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिसरा विश्व युद्व रूकवा दिया है और पुतिन से बात कर यूक्रेन के साथ युद्व बंद करें नहीं तो तिसरा विश्व युद्व हेगा।उन्होंने कहाकि कभी कह रही है आजादी 2014 में मिली और देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र वोस थे।उन्होंने कहाकि कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री रहे उनको तो आप भूल गई लेकिन भाजपा की एनडीए की सरकार में रहे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जो 8 साल प्रधानमंत्री रहे है और उनका कुल्लू मनाली हिमाचल के साथ खासा लगाव रहा है आप तो उनको भी भूल गई और प्रेमकुमार धूमल और शांता कुमाार को भी भूल गई है।उन्होने कहाकि कंगना रनौत ने बयान दिया है कि मैं वापिस मुंबई जाऊगी और 10 से अधिक फिल्में बची हुई है।उन्होंने कहकि कंगना रनौत समझे राजनीति पार्ट टाईम या फ्रेंसी ड्रेस कंपिटिशन नहीं।उन्होंने कहाकि कंगना के इतना समय है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगोंकी आवाज संसद में रखे।उन्हेंने कहाकि राजनीति में विकास को लेकर दिन रात एक करना पड़ता है।ऐसे विकास नहीं होता।
बाईट-विक्रमादित्य सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी मंडी संसदीय क्षेत्र
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू