नगर परिषद ने पीपल जातर के प्लाट आवंटन में 80 लाख रुपए का राजस्व किया इकट्ठा-अनुभव शर्मा
कहा-2 डोम में 30 लाख 45 हजार की सफल बोली रही
लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में पहली स्टार नाईट में ठाकुर दास राठी ,29 अपैल को गायक गोपाल शर्मा,तिसरी व अंतिम स्टार नाईट में गायक रमेश ठाकुर देंगे प्रस्तुति
स्प्रींग क्वीन प्रतियोेगिता होगी आर्कषण का केंद्र ,कई सांस्कृतिक दल पहाड़ी संस्कृति की झलक करेंगे पेश
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पीपल जातर मेले को लेकर नगर परिषद कुल्लू विभिन्न मार्केट और डोम को लेकर प्लाट आवंटन प्रक्रिया संपन्न हुई है जिसमें नगर परिषद कुल्लू प्लाट आवंटन कमेटी ने 80 लख रुपए का राजस्व एकत्र किया है।पिछले साल 65 लाख रूपये का राजस्व् इक्कठा किया था जब कि इस बर्ष 80 लाख रूपये एकत्र किया गया है और मेले को लेकर अभी भी कुछ प्लॉट खाली है जिससे 90 लाख रूपये तक राजस्व इक्कठा होने की उम्मीद है । ईओ नगर परिषद अनुभव शर्मा ने कहा कि पीपल यात्रा मेल को लेकर नगर परिषद कुल्लू की तरफ से प्लाट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने कहा कि प्लाट आवंटन के तीसरे दिन 2 डोम की सफल बोली 30 लाख 45 हजार रुपए हुई है उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा भी डोम की ऑक्शन को लेकर निष्पक्ष आवंटन प्रक्रिया के निर्देश दिए थे उन्होंने कहा कि डोम के टेंडर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है टेंडर प्रक्रिया में बहुत सारी पार्टियों ने भाग लिया जिसमें बेस प्राइस 14 लाख रुपए रखा गया था एक डोम की बोली 15 लाख 20 हजार रुपए और दूसरे डोम की बोली 15 लाख 25 हजार रुपए फाइनल हुई है उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्लाट आवंटन कमेटी की तरफ से 3 दिन में 80 लख रुपए की राशि एकत्र की है उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सभी मार्केट लगाए जाएंगे 28 तारीख को लालचंद पार्थी कला केंद्र में स्टार नाइट ठाकुरदास राठी और 29 तारीख को गोपाल शर्मा 30 तारीख को स्टार नाइट में रमेश ठाकुर सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे उन्होंने कहा कि मेले में 90 सफाई कर्मचारी स्वच्छता व्यवस्था संभालेंगे उन्होंने कहा कि मेले में सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग निषेद है। उन्होंने कहा कि अस्थाई मार्केट में सभी व्यापारियों को निर्धारित जगह में ही समान लगाने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि लोगों को आने-जाने के लिए अव्यवस्था ना हो इसके लिए व्यापारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं।