कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

कुल्लवी पट्टू और टोपी पहनकर कंगना रनौत ने लोगों का दिल जीता

कल्लू के बजौरा में कंगना का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी के साथ स्वागत

न्यूज मिशन
कुल्लू
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार बजौरा में पहुंचने पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने भव्य स्वागत किया इस दौरान कंगना रनौत ने कुल्लवी पट्टू और हरी टोपी पहनकर स्थानीय लोगों और स्थानी महिलाओं का दिल जीता। कंगना रनौत ने देवताश्री सप्त ऋषि रूपण पाल श्री माता टेकर आशीर्वाद लिया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का स्वागत किया।कंगना रनौत के स्वागत के लिए सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
भाजपा विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कंगना रनौत के प्रति युवाओं में महिलाओं में बुजुर्गों में काफी उत्साह है उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा की सीट बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत भारी मतों के साथ जीतेगी उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के चुनाव मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस को मिर्ची लग रही है उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की घोषणा के बाद मंडी लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता बौखलाहट में है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर और मंत्री विक्रमादित्य सिंह कंगना को लेकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं और घटिया राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी को विकास और विचार पर राजनीतिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाग कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक स्तर गिराया है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है
भाजपा के युवा नेता पूर्व प्रत्याशी नरोत्तम सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत के प्रति लोगों में भारी उत्साह है उन्होंने कहा कि जब से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा से टिकट मिला है और कांग्रेस पार्टी के नेता बौखलाहट में तरह-तरह की अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कंगना रनौत ने छोटी सी उम्र में घर से बाहर निकाल कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कंगना ने बॉलीवुड में माया नगरी में मुकाम हासिल किया है उसे पर हिमाचल वासियों को गौरव है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी जनता में क्रेज है ऐसे में मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कंगना रनौत निश्चित रूप से भारी बहुमत के साथ जीतेगी उन्होंने कहा कि कंगना रनौत व्यक्तिगत चुनाव नहीं लड़ रही है वह भाजपा की प्रत्याशी है ऐसे में हिमाचल में त्रासदी में केंद्र सरकार ने दिल खोलकर मदद की है 1800 करोड रुपए से अधिक की मदद प्रदेश सरकार को की है उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस के नेता त्रासदी में भी कैश बंद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता सब जानती है की किस प्रकार त्रासदी में जो लोग प्रभावित परिवार थे उनको अभी तक भी राहत राशि नहीं मिली है और जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने त्रासदी में भी भाई भतीजा बात किया है इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतान पड़ेगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now