ड्राइविंग टेस्ट में फॉर विल्लर में 20 और टू विल्लर में 10 व्यक्ति हुए फेल-अभिषेक शर्मा
कहा 27 अप्रैल को होगा अगला ड्राइविंग टैस्ट
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय फोरलेन में तलोगी के समीप ड्राइविंग टेस्ट लिए गए इस दौरान एमवीआई कुल्लू अभिषेक शर्मा ने ड्राइविंग टैस्ट का निरीक्षण किया। ड्राईविंग टैस्ट में 130 व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें 85 व्यक्तियों ने कार लाईसेंस और 45 व्यक्तियों ने दो पहिया वाहन चालाने के लिए ड्राईविंग लाईसेंस के लिए ट्रायल दिए जिसमे से 30 के लगभग चालक फेल हो गए। कार और दो पहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 130 के व्यक्तियों ने ने ट्रायल दिया, लेकिन इनमें 100 के लगभग ही टेस्ट में पास हो पाए। जबकि 30के लगभग चालक अपने वाहन ठीक से नहीं चला पाए।
एमवीआई अभिषेक ने कहा ने बताया कि 4 अप्रैल को कुल्लू हैड क्वार्टर में ड्राइविंग टैस्ट रखे हुए थे, उन्होंने कहा कि कार टेस्ट देने के लिए 65 ड्राइवर पास हुए हैं जबकि कुल 85 ड्राइवर टेस्ट में भाग लिया, जिनमें से 20 ड्राइवर ने ड्राइविंग पास नहीं की है। और बही दो पहिया बाइक के लिए 45 चालक थे उनमें से 35 चालक पास हुए हैं और जो रह गए हैं उन्हें अगले ड्राइविंग पासिंग में बुलाया गया है वही हैवी वाहन के लिए पासिंग जाएगी उन्होंने कहा कि अगला ड्राइविंग टेस्ट शेड्यूल 27 अप्रैल को रखा गया है जो आज फेल हुए चालक वे भी उसे दिन दोबारा से ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं