कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कुल्लू में पीज पैराग्लाइडिंग बनी पर्यटकों की पहली पसंद

11 हजार से अधिक ऊंचाई से 360 डिग्री दृश्य रोमांच का सफर

देशभर के पर्यटक उठा रहे पैराग्लाइडिंग का आनंद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में पीज से ढालपुर पैराग्लाईडिंग साइड देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है ऐसे में देशभर के पर्यटक 11 हजार से अधिक की उंचाई से पैराग्लाईडिंग में रोमांच के सफर का मजा ले रहे है और पीज से ढालपुर पैराग्लाईडिंग साइड पर पर्यटकों 360 डिग्री व्यू के साथ चारों तरफ की पहाड़ियों के बीच बसे कुल्लू शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है ऐसे में चारों तरफ की गगन चुंबी पहाड़ियों दर्जनों पहाड़ियों पर बर्फबारी और हरेभरे जंगल व कल कल वहती व्यास नदी को देखकर पर्यटन प्रसंन्न हो रहे है । पर्यटकों की माने तो कुल्लू में धरती की जन्नत है और यहां लोग भोलेभाले है और यहां देवभूमि में खाना पीने के साथ कई प्राचीन मंदिर,झरने नदियां देखकर यहां मन खुश हो जाता है।
कुल्लू मनाली एडवेंचर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि बीते दिनों कुल्लू मनाली में बर्फबारी के बाद देश वर्ष से पर्यटक कुल्लू मनाली के साथ-साथ मणिकरण कसोल जी भी बंजारा का रुख कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला मुख्यालय में तीज से धौलपुर तक पैराग्लाइडिंग साइट में पैराग्लाइडिंग को लेकर देश भर के पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है उन्होंने कहा कि 11000 से अधिक फिट की ऊंचाई पर 360 डिग्री दृश्य पहाड़ों पर बर्फबारी और व्यास नदी और कुल्लू शहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है उन्होंने कहा कि पर्यटक तीज से धौलपुर पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग करने उत्साहित दिखते हैं और यही कारण है कि यहां पर हर दिन करीब 100 पैराग्लाइडर उड़ान भर रहे हैं जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है और उनके व्यवसाय को लाभ हो रहा है।
तमिलनाडु से कुल्लू मनाली घूमने आई शिवरंजनी ने कहा कि वह अपने पति के साथ हनीमून मनाने के लिए कुल्लू मनाली पहुंची है और ऐसे में यहां पर विभिन्न प्रकार की एडवेंचर स्पोर्ट्स पैराग्लाइडिंग रिवर राफ्टिंग किंग के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आनंद उठा रही है उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा यहां पर पैराग्लाइडिंग करना का मजा आया क्योंकि सिटी के बीच पैराग्लाइडिंग करना और चारों तरफ की पहाड़ियों में बर्फबारी और 360 डिग्री व्यू देखकर बहुत अच्छा एक्सपीरियंस हुआ है ।। उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग की है और बहुत अच्छा लग रहा है
पर्यटक तनु ने बताया कि वे हनीमूऩ के लिए कुल्लू मनाली घूमने आए हैं, और यहां का वेदर बहुत अच्छा और ऐसा एक्सपेक्ट किया था। और वैसा ही मिला है। उन्होंने कहा कि पहली बार पैराग्लाइडिंग की और डर लग रहा था, लेकिन पैराग्लाइडिंग करने के बाद बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट टाइम भी जरूर पैराग्लाइडिंग करने के लिए कुल्लू मनाली आएंगे, उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली किसी जन्नत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडर करते समय बहुत सुंदर मनमोहक नजारा नजर आ रहा था और छोटे-छोटे घर साथ में कल कल करती हुई व्यास नदी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था, अगर कोई कुल्लू मनाली आना चाहता है तो अवश्य आए और साहसिक गतिविधियों का भरपूर आनंद ले। उन्होंने कहा कि सचमुच में कल्लू मनाली किसी जन्नत से कम नहीं है।
-पर्यटक मनीषा ने बताया कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और जिस प्रकार से पैराग्लाइडिंग करवाई गई वह भी बहुत अच्छी से करवाई गई और आज मौसम भी बहुत सुहाना है, उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली जन्नत से कम नहीं है, जो सोचा था हमने उससे कहीं अधिक मिला और यहां लोग बहुत ही अच्छे स्वभाव के हैं और भोले वाले हैं उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में आकर बर्फ भी देखने को मिला उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में मनीकर्ण, अटल टनल हडिंबा टेंपल, सोलंग नाला सभी जगह पर घूम, उन्होंने कहा कि फिर से दोबारा इस जन्नत को देखने के लिए आना होगा।उन्होंने कहा कि यहां पर किसी प्रकार का पॉल्यूशन नहीं है उन्होंने कहा कि मेट्रो सिटी के हवा हवा से कहीं अच्छा कुल्लू मनली है यहां का मौसम व खान पान और पानी बिल्कुल स्वच्छ मिलता है, और यह ट्रिप हमेशा के लिए यादगार रहेगा।
गौर रहे कि कुल्लू जिला में आधा दर्जन् से अधिक पैराग्लाईडिंग साइडों पर हजारों युवा पैराग्लाईडिंग एडवेंचर गतिविधियों से स्वरोजगार चला रहे है ऐसे में कुल्लू मनाली आने बाले सैलानियों के लिए पैराग्लाईडिंग पहली पसंद है और पैराग्लाईडिंग में हर साल करोड़ों रूपये का रोजगाार होता है जिससे प्रदेश की आर्थिकी में एडवेंचर टूरिज्म से हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now